कपड़ों में छिपाकर ये चीज लाई थी बीएड की छात्राएं, अधिकारियों ने देखा तो फूल गए हाथ-पांव
आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा में आरबीएस नोडल केंद्र पर तीन छात्राएं नकल करते पकड़ी गईं। दो छात्राएं मोबाइल छिपाकर उत्तर लिख रहीं थीं जबकि एक नकल सामग्री के साथ मिली। परीक्षा में व्हाट्सएप के माध्यम से नकल कराने की आशंका जताई जा रही है। विश्वविद्यालय ने अभी तक सचल दल गठित नहीं किया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड की परीक्षा में शुक्रवार को आरबीएस नोडल केद्र पर आंतरिक सचल दल ने तीन छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ लिया। दो छात्राएं कपड़ों में मोबाइल छिपाकर लाईं थी, मोबाइल में देखकर उत्तर लिख रहीं दोनों छात्राओं को सचल दल ने पकड़ लिया। एक छात्रा नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया।
विधि और बीएड की परीक्षाएं गुरुवार से नोडल केंद्र पर शुरू हुई हैं। आरबीएस नोडल केंद्र पर सुबह 11 से दोपहर एक बजे की पाली में बीएड की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा कक्ष में चेकिंग के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया, मोबाइल परीक्षा कक्ष के बाहर रखवा लिए गए।
परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद आंतरिक सचल दल परीक्षा कक्ष में पहुंचा। सचल दल को तीन छात्राओं पर शक हुआ। उनकी चेकिंग कराई गई, बीडीएम महाविद्यालय फतेहाबाद की दो छात्राएं से मोबाइल जब्त किया गया, छात्रा कपड़ों में मोबाइल छिपाकर लाईं थीं।
वहीं, श्यामाश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कालेज की छात्रा पेपर पर उत्तर लिखकर लाई थी। प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव के अनुसार, वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रो परमेश पाल के निर्देशन में आंतरिक सचल दल ने छात्राओं के मोबाइल और नकल सामग्री जब्त कर विश्वविद्यालय को सौंप दी है।
वाट्स एप पर प्रश्न पत्र भेजकर नकल करने की आशंका
सचल दल ने दोनों छात्राओं का मोबाइल जब्त कर विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया गया है। छात्राओं के बीएड की परीक्षा शुरू होने के बाद वाट्स एप पर प्रश्न पत्र भेजने की आशंका है, दूसरी तरफ से प्रश्नों के उत्तर भेजे गए। इसे देखकर छात्राएं नकल कर रहीं थीं।
विश्वविद्यालय ने नहीं बनाए सचल दल, कालेजों में भी नहीं बने
विश्वविद्यालय की बीएड, बीए एलएलबी और एलएलबी की परीक्षाएं आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और अलीगढ़ के नोडल सेंटरों पर चल रही हैं। बहुविकल्पीय प्रश्न ओएमआर सीट पूछे जा रहे हैं, विधि के छात्रों को 100 में से 80 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। इन परीक्षाओं में भी सामूहिक नकल की आशंका रहती है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने सचल दल गठित नहीं किए हैं। कुछ ही नोडल केंद्रों पर आंतरिक सचल दल गठित किए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।