आगरा में प्रतिबंध के बाद भी एमजी रोड पर दौड़ाई ऑटो, रोकने पर टीएसआइ से धक्का-मुक्की; गिरफ्तार
आगरा में एमजी रोड पर प्रतिबंधित ऑटो चलाने पर टीएसआई द्वारा रोके जाने पर एक ऑटो चालक ने उनसे धक्का-मुक्की की। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ऑटो जब्त कर लिया है। पुलिस आयुक्त ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एमजी रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन कुछ चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, आगरा। प्रतिबंध के बाद भी एमजी रोड पर शनिवार दोपहर दौड़ रहे आटो को हरीपर्वत चौराहे पर ड्यूटी कर रहे टीएसआइ ने रोक लिया। चालान करने पर आटो चालक भड़क गया और टीएसआइ के साथ धक्का-मुक्की कर दी।
टीएसआइ ने आरोपित चालक को पकड़कर हरीपर्वत थाना पुलिस के सिपुर्द कर दिया। पुलिस ने आटो सीज करने के साथ ही चालक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एमजी रोड पर पुलिस कमिश्नर ने आटो और ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित किया है। ट्रैफिक पुलिस के साथ ही थाना पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। बावजूद इसके गलियों से होते हुए कई आटो और ई-रिक्शा चालक एमजी रोड पर पहुंचकर फर्राटा भर रहे हैं।
शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे मेघराज सिंह ने हरीपर्वत चौराहे पर एक आटो को पकड़ लिया। उन्होंने आटो का चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की, इस पर चालक उनसे अभद्रता करने लगा। आरोप है कि चालक ने टीएसआइ के साथ चौराहे पर धक्का-मुक्की कर दी।
टीएसआइ ने वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस सिपाहियों की मदद से आरोपित चालक को पकड़ लिया और हरीपर्वत थाना पुलिस के सिपुर्द कर दिया। साथ ही मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इंटरनेट मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी प्रसारित हुआ है।
इंस्पेक्टर नीरज शर्मा ने बताया कि आटो चालक मलपुरा निवासी अमर सिंह पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। वहीं आटो को भी सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि एमजी रोड पर आटो और ई-रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।