Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में प्रतिबंध के बाद भी एमजी रोड पर दौड़ाई ऑटो, रोकने पर टीएसआइ से धक्का-मुक्की; गिरफ्तार

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:48 PM (IST)

    आगरा में एमजी रोड पर प्रतिबंधित ऑटो चलाने पर टीएसआई द्वारा रोके जाने पर एक ऑटो चालक ने उनसे धक्का-मुक्की की। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ऑटो जब्त कर लिया है। पुलिस आयुक्त ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एमजी रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन कुछ चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    प्रतिबंध के बाद भी एमजी रोड पर दौड़ा आटो, रोकने पर टीएसआइ से धक्का-मुक्की।

    जागरण संवाददाता, आगरा। प्रतिबंध के बाद भी एमजी रोड पर शनिवार दोपहर दौड़ रहे आटो को हरीपर्वत चौराहे पर ड्यूटी कर रहे टीएसआइ ने रोक लिया। चालान करने पर आटो चालक भड़क गया और टीएसआइ के साथ धक्का-मुक्की कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएसआइ ने आरोपित चालक को पकड़कर हरीपर्वत थाना पुलिस के सिपुर्द कर दिया। पुलिस ने आटो सीज करने के साथ ही चालक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।

    यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एमजी रोड पर पुलिस कमिश्नर ने आटो और ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित किया है। ट्रैफिक पुलिस के साथ ही थाना पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। बावजूद इसके गलियों से होते हुए कई आटो और ई-रिक्शा चालक एमजी रोड पर पहुंचकर फर्राटा भर रहे हैं।

    शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे मेघराज सिंह ने हरीपर्वत चौराहे पर एक आटो को पकड़ लिया। उन्होंने आटो का चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की, इस पर चालक उनसे अभद्रता करने लगा। आरोप है कि चालक ने टीएसआइ के साथ चौराहे पर धक्का-मुक्की कर दी।

    टीएसआइ ने वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस सिपाहियों की मदद से आरोपित चालक को पकड़ लिया और हरीपर्वत थाना पुलिस के सिपुर्द कर दिया। साथ ही मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इंटरनेट मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी प्रसारित हुआ है।

    इंस्पेक्टर नीरज शर्मा ने बताया कि आटो चालक मलपुरा निवासी अमर सिंह पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। वहीं आटो को भी सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि एमजी रोड पर आटो और ई-रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।