Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदद के बहाने डेबिट कार्ड बदल कर खातों से साफ कर देते थे पैसे, पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:24 PM (IST)

    आगरा में सिकंदरा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले गाजियाबाद के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश एटीएम में लोगों को बातों में फंसाकर उनके डेबिट कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकाल लेते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 52 डेबिट कार्ड हथियार और कार बरामद की है।

    Hero Image
    मदद के बहाने डेबिट कार्ड से उड़ा रहे थे पैसे। जागरण

    जागरण संवाद,आगरा । कार में बैठकर मौज करते हुए शातिर बदमाश गाजियाबाद से आकर आगरा में एटीएम से रुपये निकालने आए लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकाल लेते थे। सिकंदरा पुलिस ने शनिवार देर रात पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 52 डेबिट कार्ड,5,930 रुपये,दो तमंचे,कारतूस,मोबाइल और कार बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि पांच अगस्त को सिकंदरा चौराहे पर रुनकता के समीर अपनी भाभी के साथ एटीएम से रुपये निकालने आए थे। इसी दौरान एटीएम में दो युवक आए।बातों में फंसाकर उनके डेबिट कार्ड का पिन पता किया और उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर उनका कार्ड बदल लिया। इसके बाद उनके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए।

    पुलिस ने किया मामला दर्ज

    पुलिस ने मामले में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात डाल्फिन पार्क के पास से वैगन आर कार में सवार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपित गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इनके नाम गाजियाबाद के टीलामोड़ के सोहिल,अमन,हारून,गाजियाबाद के लोनी,खन्ना नगर के खालिद और फराज हैं। वारदात को सोहिल और अमन ने अंजाम दिया था।

    कई जिलों में की वारदात

    पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपित सोहिल और अमन गाजियाबाद से आसपास के जिलों में कार से घूमते थे और एटीएम के बाहर खड़े होकर ग्राहकों का इंतजार करते थे। मौका पाकर रकम निकालने में मदद के बहाने डेबिट कार्ड का पिन पता करते थे। इसके बाद ग्राहक को बातों में उलझा कर या बेहोशी की दवा सुंघाकर कार्ड बदल देते थे। कुछ देर बाद दूसरे एटीएम से रकम निकाल लेते थे।

    ठगी सिखाने को साथियों को लाए

    आरोपितों ने पुलिस को बताया कि सोहिल और अमन ऐश मौज में खूब रुपये खर्च करते थे।इसी कारण हारून,खालिद और फराज उनके पास आए थे। सोहिल उन्हें साथ लेकर पहले एटीएम में घुसकर ठगी सिखा रहा था। उस दिन सफल न होने पर आरोपित राहगीरों को लूटने की फिराक में थे,तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।