Urine Incident : मध्यप्रदेश जैसी घटना अब आगरा में; युवक को लहूलुहान कर मुंह पर किया पेशाब
पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपित समेत दो को गिरफ्तार किया है। इंटरनेट मीडिया पर सोमवार दोपहर प्रसारित वीडियो करीब चार माह पुराने बताए जा रहे हैं। करीब 30 सेकंड के वीडियो में एक लहूलुहान युवक जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा दिखाई दे रहा है। पास में कुछ युवक खड़े हैं। एक युवक का चेहरा दिख रहा है अन्य की आवाज सुनाई दे रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा : Urine Incident : मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने जैसा मामला आगरा के गांव अटूस में भी सामने आया है। इस घटना में कुछ दबंगों ने एक युवक को मारपीट कर लहूलुहान करने के बाद उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। इंटरनेट मीडिया में तीन वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। अमानवीयता के शिकार युवक ने अभी तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।
30 सेकेंड का वीडियो वायरल
पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपित समेत दो को गिरफ्तार किया है। इंटरनेट मीडिया पर सोमवार दोपहर प्रसारित वीडियो करीब चार माह पुराने बताए जा रहे हैं। करीब 30 सेकंड के वीडियो में एक लहूलुहान युवक जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा दिखाई दे रहा है। पास में कुछ युवक खड़े हैं। एक युवक का चेहरा दिख रहा है, अन्य की आवाज सुनाई दे रही है। वे गाली देते हुए कहते हैं, कर दे पेशाब.। इसके बाद वीडियो में दिख रहा दबंग युवक मुंह पर पेशाब कर देता है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की जांच
युवक पलटने की कोशिश करता है, लेकिन पास खड़े युवक उसे सीधा लिटा देते हैं। उसके साथ फिर से मारपीट की जाती है। वीडियो प्रसारित होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने छानबीन शुरू की। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया, वीडियो सिकंदरा क्षेत्र में अटूस गांव के पास का है। मारपीट का शिकार युवक विक्रम उर्फ विक्की है। वीडियो में एक युवक की पहचान आदित्य इंदौलिया के रूप में हुई है। तीसरे का नाम निक्की है। उन्होंने बताया, आदित्य इंदौलिया और उसके साथी भोला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों से पूछताछ कर अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पीडि़त युवक की ओर से तहरीर न मिलने से आरोपित के विरुद्ध पुलिस अपनी ओर से हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर रही है।
एक ही गिरोह से जुड़े हैं पीडि़त और आरोपित : आरोपित आदित्य ने पुलिस को बताया कि निक्की और विक्की के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद विक्की से साथियों ने मारपीट की। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के अनुसार, सभी एक ही गिरोह के हैं। निक्की के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विक्की के खिलाफ छह मुकदमे हैं। इनमें लूट और चोरी के मुकदमे भी शामिल हैं। आदित्य, भोला और निक्की ने मारपीट की थी, जबकि दो मौके पर खड़े वीडियो बनाते रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।