Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Air Pollution: संजय प्लेस में एक्यूआइ @ 201, आगरा के दूसरे इलाकाें में देखें प्रदूषण का क्या है हाल

    By amit dixitEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 07:36 AM (IST)

    Agra Air Pollution मौसम सर्द होने के साथ प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। संजय प्लेस में लगातार दूसरे दिन एक्यूआइ 200 से अधिक रहा है। वहीं आगरा के दूसरे क्षेत्राें में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है।

    Hero Image
    Agra Air Pollution:आगरा में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रतीकात्मक फोटो

    आगरा, जागरण संवाददाता। अगस्त से लेकर अक्टूबर की शुरुआत तक आगरा की वायु गुणवत्ता बहुत अच्छी रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से ज्यादा बढ़ ही नहीं पाया लेकिन अक्टूबर मध्य बीत जाने के बाद एक्यूआइ में तेज उछाल आ रहा है। इसके पीछे सीधे तौर पर फिलहाल तो वजह मौसम का सर्द होना है। हालांकि अभी न तो यहां पटाखे चले हैं और न ही पराली जलने जैसी समस्या है। अति सूक्ष्म कण और सूक्ष्म कणों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) शहर का ओवरआल 118 रहा। जबकि सोमवार को यह 132 पर था। संजय प्लेस का एक्यूआइ 201 रहा। दूसरे नंबर पर रोहता में 143 एक्यूआइ रहा। सबसे कम एक्यूआइ शास्त्रीपुरम का 76 रहा। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

    मानीटरिंग स्टेशन, एक्यूआइ

    संजय प्लेस, 201

    मनोहरपुर दयालबाग, 80

    आवास विकास कालोनी, 112

    शास्त्रीपुरम, 76

    रोहता, 143

    शाहजहां गार्डन, 93

    मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

    प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

    संजय प्लेस

    अति सूक्ष्म कण, 70, 199, 326

    सूक्ष्म कण, 88, 186, 398

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 10, 38, 88

    अमोनिया, 3, 8, 20

    ओजोन, 6, 36, 42

    मनोहरपुर

    अति सूक्ष्म कण, 37, 77, 120

    सूक्ष्म कण, 43, 80, 125

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 14, 26, 45

    अमोनिया, 6, 8, 10

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 21, 22, 23

    कार्बन मोनो आक्साइड, 10, 17, 43

    ओजोन, 1, 26, 33

    आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी

    अति सूक्ष्म कण, 5, 107, 273

    सूक्ष्म कण, 45, 88, 184

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 7, 17, 48

    अमोनिया, 6, 7, 9

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 14, 17, 25

    कार्बन मोनो आक्साइड, 20, 32, 111

    शास्त्रीपुरम

    अति सूक्ष्म कण, 28, 66, 108

    सूक्ष्म कण, 44, 75, 106

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 10, 19, 40

    अमोनिया, 22, 22, 22

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 20, 26, 52

    कार्बन मोनो आक्साइड, 1, 10, 24

    रोहता

    अति सूक्ष्म कण, 48, 140, 300

    सूक्ष्म कण, 39, 76, 120

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 2, 3

    अमोनिया, 2, 2, 2

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 28, 33, 36

    कार्बन मोनो आक्साइड, 32, 39, 98

    ओजोन, 1, 33, 46

    शाहजहां गार्डन

    अति सूक्ष्म कण, 31, 90, 226

    सूक्ष्म कण, 44, 82, 141

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 27, 79, 166

    अमोनिया, 2, 4, 5

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 23, 27, 35

    कार्बन मोनो आक्साइड, 2, 9, 116

    ओजोन, 1, 21, 31

    comedy show banner
    comedy show banner