Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AQI in Agra: नमी का साथ मिलने से बढ़ रहा वायु प्रदूषण, आगरा में AQI में आया मामूली उछाल

    Agra Air Pollution आगरा में शुक्रवार को 86 रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार अति सूक्ष्म कणों में हो रही है बढ़ोतरी। सबसे ज्यादा प्रदूषित रहने वाला इलाका ही इस समय दर्ज हो रहा है सबसे कम प्रदूषण वाले क्षेत्र में।

    By amit dixitEdited By: Prateek GuptaUpdated: Fri, 11 Nov 2022 08:03 AM (IST)
    Hero Image
    AQI in Agra: आगरा में शुक्रवार सुबह ताजमहल के आसपास धुंध रही।

    आगरा, जागरण संवाददाता। नमी का साथ मिलने से शहर में एक बार फिर से वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। शुक्रवार को अति सूक्ष्म कणों की अधिकता रही। इससे संजय प्लेस में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 124 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आवास विकास कालोनी में शहर में दूसरे नंबर पर रहा। यहां का एक्यूआइ 103 रहा, जबकि रोहता में सबसे कम एक्यूआइ 55 रहा। जबकि ट्रकाें की आवाजाही से धूल और धुएं के चलते सबसे ज्यादा प्रदूषित रोहता ही रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं मानक

    सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

    मानीटरिंग स्टेशन, एक्यूआइ

    संजय प्लेस, 124

    मनोहरपुर दयालबाग, 80

    आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 103

    शास्त्रीपुरम, 66

    रोहता, 55

    शाहजहां गार्डन, 86

    मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

    प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतम

    संजय प्लेस

    अति सूक्ष्म कण, -, -,-

    सूक्ष्म कण, 70, 124, 229

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 9, 26, 66

    अमोनिया, 4, 9, 19

    ओजोन, 28, 46, 50

    मनोहरपुर

    अति सूक्ष्म कण, 49, 80, 218

    सूक्ष्म कण, 36, 64, 129

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 29, 40, 62

    अमोनिया, 14, 16, 19

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 23, 23, 25

    कार्बन मोनो आक्साइड, 21, 30, 51

    ओजोन, 1, 15, 26

    आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी

    अति सूक्ष्म कण, 69, 103, 148

    सूक्ष्म कण, 56्र 82, 109

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 16, 25, 42

    अमोनिया, 8, 9, 10

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 17, 22, 32

    कार्बन मोनो आक्साइड, 29, 51, 119

    ओजोन, 1, 9, 18

    शास्त्रीपुरम

    अति सूक्ष्म कण, 42, 58, 103

    सूक्ष्म कण, 40, 66, 119

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 22, 33, 48

    अमोनिया, -, -, -

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 25, 26, 26

    ओजोन, 1, 9, 14

    रोहता

    अति सूक्ष्म कण, 38, 53, 91

    सूक्ष्म कण, 33, 42, 65

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1,2

    अमोनिया, 2, 2, 2

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 30, 31, 35

    कार्बन मोनो आक्साइड, 42, 55, 101

    ओजोन, 1, 27, 49

    शाहजहां गार्डन

    अति सूक्ष्म कण, 52, 86, 262

    सूक्ष्म कण, 41, 64, 148

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 22, 43, 168

    अमोनिया, 2, 4, 7

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 21, 27, 40

    कार्बन मोनो आक्साइड, 9, 35, 108

    ओजोन, 1, 9, 15