Agra Air Pollution: संजय प्लेस का हाल अब भी खराब, देखिए आगरा के दूसरे इलाकाें में क्या है प्रदूषण की स्थिति
Agra Air Pollution एक दिन पहले के मुकाबले वायु प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट है लेकिन संजय प्लेस का हाल अब भी खराब है। यहां एक्यूआइ 150 से अधिक बना हुआ है। आगरा में औसतन एक्यूआइ 110 मापा गया है जबकि सोमवार को यह 118 था।

आगरा, जागरण संवाददाता। एमजी रोड पर लगातार वाहनों की आवाजाही का असर वायु गुणवत्ता पर पड़ रहा है। संजय प्लेस के आसपास वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। चौथे दिन संजय प्लेस में हवा सबसे अधिक खराब रही। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 116 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार संजय प्लेस में सबसे अधिक एक्यूआइ 169 और शास्त्रीपुरम में सबसे कम 74 रहा।
ये हैं मानक
सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति
मानीटरिंग स्टेशन, एक्यूआइ
संजय प्लेस, 169
मनोहरपुर दयालबाग, उपलब्ध नहीं
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 113
शास्त्रीपुरम, 74
रोहता, 117
शाहजहां गार्डन, 79
मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत
संजय प्लेस
अति सूक्ष्म कण, 62, 162, 333
सूक्ष्म कण, 90, 169, 369
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 10, 36, 85
अमोनिया, 1, 9, 24
ओजोन, 4, 40, 45
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी
अति सूक्ष्म कण, 32, 113, 323
सूक्ष्म कण, 39, 86, 241
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 7, 14, 25
अमोनिया, 6, 7, 9
सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 20, 134
कार्बन मोनो आक्साइड, 16, 27, 134
शास्त्रीपुरम
अति सूक्ष्म कण, 28, 60, 112
सूक्ष्म कण, 44, 74, 131
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 18, 34, 58
अमोनिया, 22, 22, 25
सल्फर डाइ-आक्साइड, 17, 24, 78
कार्बन मोनो आक्साइड, 1, 2, 8
रोहता
अति सूक्ष्म कण, 36, 117, 223
सूक्ष्म कण, 32, 69, 105
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 2
अमोनिया, 2, 2, 2
सल्फर डाइ-आक्साइड, 26, 30, 34
कार्बन मोनो आक्साइड, 28, 44, 105
ओजोन, 1, 24, 34
शाहजहां गार्डन
अति सूक्ष्म कण, 30, 75, 228
सूक्ष्म कण, 45, 76, 160
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 30, 79, 167
अमोनिया, 3, 3, 4
सल्फर डाइ-आक्साइड, 23, 27, 36
कार्बन मोनो आक्साइड, 2, 17, 132
ओजोन, 1, 26, 34
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।