AQI in Agra: वायु प्रदूषण में शहर का ये एरिया हो चुका है अब सबसे ज्यादा प्रदूषित, पढ़े अन्य जगहों का हाल
Agra Air Pollution रविवार को 88 रहा शहर का एक्यूआइ। आवास विकास का 116 और संजय प्लेस का एक्यूआइ 113 रहा। अब तक संजय प्लेस की हवा शहर में सबसे प्रदूषित थी लेकिन मौसम परिवर्तन से आवास विकास सेक्टर तीन बी ने संजय प्लेस को पीछे छोड़ दिया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। बादलों के झुंड और धुंध के चलते वायु प्रदूषण स्थिर हो गया है। रविवार को आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी ने वायु प्रदूषण के मामले में संजय प्लेस को पीछे छोड़ दिया। इस क्षेत्र में अति सूक्ष्म कणों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 88 रहा। आवास विकास कालोनी का 116 और संजय प्लेस का 113 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम एक्यूआइ मनोहरपुर का 62 रहा।
मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति
मानीटरिंग स्टेशन
संजय प्लेस, 113
मनोहरपुर दयालबाग, 62
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 116
शास्त्रीपुरम, 63
रोहता, 67
शाहजहां गार्डन, 105
मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतम
संजय प्लेस
अति सूक्ष्म कण, 45, 100, 193
सूक्ष्म कण, 71, 113, 154
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 10, 24, 65
अमोनिया, 5, 7, 13
ओजोन, 51, 64, 70
मनोहरपुर
अति सूक्ष्म कण, 27, 62, 104
सूक्ष्म कण, 33, 57, 82
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 21, 29, 38
अमोनिया, 11, 13, 15
सल्फर डाइ-आक्साइड, 23, 24, 26
कार्बन मोनो आक्साइड, 10, 14, 26
ओजोन, 1, 32, 54
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी
अति सूक्ष्म कण, 49, 116, 209
सूक्ष्म कण, 52, 89, 150
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 14, 23, 54
अमोनिया, 8,9, 10
सल्फर डाइ-आक्साइड, 6, 17, 28
कार्बन मोनो आक्साइड, 18, 34, 94
शास्त्रीपुरम
अति सूक्ष्म कण, 26, 59, 98
सूक्ष्म कण, 36, 61, 92
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 17, 28, 45
अमोनिया, -, -, -
सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 25, 26
ओजोन, 1, 15, 22
रोहता
अति सूक्ष्म कण, 26, 67, 107
सूक्ष्म कण, 26, 50, 72
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 2
अमोनिया, 2, 2, 2
सल्फर डाइ-आक्साइड, 30, 33, 39
कार्बन मोनो आक्साइड, 32, 59, 96
ओजोन, 1, 23, 43
शाहजहां गार्डन
अति सूक्ष्म कण, 38, 106, 194
सूक्ष्म कण, 46, 86, 118
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 47, 93, 163
अमोनिया, 5, 7, 9
सल्फर डाइ-आक्साइड, 27, 31, 38
कार्बन मोनो आक्साइड, 6, 46, 112
ओजोन, 1, 4, 5

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।