Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AQI in Agra: अभी टला नहीं है सांसाें पर से संकट, संजय प्लेस से ज्यादा आवास विकास में प्रदूषण, देखें AQI

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 07:47 AM (IST)

    Agra Air Pollution पंजाब में पराली जलने से उठने वाला धुआं आगरा तक की हवा में जहर घाेल रहा है। अभी तक संजय प्लेस में सबसे ज्यादा प्रदूषण था लेकिन अब आवास विकास की हवा खराब हो चुकी है। यहां सर्वाधिक 304 एक्यूआइ दर्ज हुआ है।

    Hero Image
    AQI in Agra: शुक्रवार सुबह धुंध के बीच स्कूल जातीं छात्राएं।

    आगरा, जागरण संवाददाता। सांसाें पर से संकट अभी टला नहीं है। हवा के साथ जहरीले कण शरीर में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए मास्क लगाए रहना ही बेहतर है। दरअसल दिल्ली में स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। वहां डीजल वाहनाें पर रोक लग चुकी है। वहीं नाेएडा में कक्षा एक से आठ तक के बच्चाें को स्कूल भेजने की बजाय ऑनलाइन क्लासेज दिए जाने का आदेश हुआ है। पंजाब में पराली जलने से उठने वाला धुआं आगरा तक अपनी मार कर रहा है। यही वजह है कि दीपावली के बाद से यहां प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। एक दिन तेज हवा चलने से कुछ राहत मिली थी लेकिन अगले ही दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर बढ़ गया है। आवास विकास में सर्वाधिक 304 और शास्त्रीपुरम में सबसे कम 184 एक्यूआइ रिकॉर्ड हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आगरा में औसतन एक्यूआइ 255 है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं मानक

    सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

    मानीटरिंग स्टेशन, एक्यूआइ

    संजय प्लेस, 243

    मनोहरपुर दयालबाग, 204

    आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 304

    शास्त्रीपुरम, 184

    रोहता, 268

    शाहजहां गार्डन, 273

    मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

    प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतम

    संजय प्लेस

    अति सूक्ष्म कण, 68, 177, 319

    सूक्ष्म कण, 140, 211, 461

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 16, 27, 48

    अमोनिया, 1, 5, 17

    ओजोन, 41, 58, 63

    आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी

    अति सूक्ष्म कण,

    सूक्ष्म कण, 43, 134, 360

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 63, 106, 259

    अमोनिया, 13, 29, 57

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 7, 10, 17

    कार्बन मोनो आक्साइड, 14, 22, 46

    शास्त्रीपुरम

    अति सूक्ष्म कण, 25, 60, 122

    सूक्ष्म कण, 56, 76, 115

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 17, 32, 52

    अमोनिया, 23, 24, 24

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 22, 30, 102

    ओजोन, 1, 17, 22

    रोहता

    अति सूक्ष्म कण, 44, 113, 220

    सूक्ष्म कण, 54, 101, 146

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 2

    अमोनिया, 1, 2, 2

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 28, 30, 35

    कार्बन मोनो आक्साइड, 30, 46, 85

    ओजोन, 1, 27, 48

    शाहजहां गार्डन

    अति सूक्ष्म कण, 30, 120, 294

    सूक्ष्म कण, 61, 95, 151

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 37, 84, 152

    अमोनिया, 5, 6, 8

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 27, 31, 39

    कार्बन मोनो आक्साइड, 2, 22, 127

    ओजोन, 3, 5, 9

    comedy show banner
    comedy show banner