Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने का आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की गोली से हुआ घायल

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:41 AM (IST)

    आगरा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपित के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए जेवर तमंचा और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपित बदमाश।

    जागरण संवाददाता, आगरा। ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ट्रांस यमुना क्षेत्र में सौ फुटा रोड पर स्थित मां जगदंबा ज्वैलर्स के यहां 24 अगस्त की रात चोरों ने शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कृष्णा एन्क्लेव में रहने वाले रोहित कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रांस यमुना थाना पुलिस चोरों की तलाज में जुटी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया कि मंगलवार रात चोरी के आरोपित अंकुश निवासी कटरा वज़ीर खान थाना एत्माद्दौला को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आरोपित के पास से चोरी किए गए जेवर, तमंचा व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।