Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर हादसों में प्ले ग्रुप संचालिका और छात्रा की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jul 2018 06:40 PM (IST)

    आगरा: हाईवे पर हादसों में मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आगरा में बचपन प्ले ग्रुप की संचालिका भी शामिल हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाईवे पर हादसों में प्ले ग्रुप संचालिका और छात्रा की मौत

    जागरण संवाददाता, आगरा: हाईवे पर 'ब्लैक स्पॉट' गुरु का ताल पर मंगलवार को अज्ञात वाहन ने प्ले ग्रुप संचालिका को रौंद दिया। उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। दूसरी तरफ एत्मादपुर के छलेसर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस ने सगी बहनों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक की मौत और दूसरी गंभीर घायल हो गई। मृतका छात्रा बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केके नगर (सिकंदरा) निवासी 27 वर्षीय भावना बैजल पत्नी प्रियांक बैजल का दयालबाग में बचपन के नाम से प्ले ग्रुप है। इसी वर्ष मई में बैजल दंपती ने प्ले गु्रप शुरू किया था। पति-पत्‍‌नी दोनों मिलकर प्ले गु्रप का काम संभालते थे। मंगलवार सुबह सात बजे भावना रोज की तरह अपनी स्कूटी से दयालबाग जा रही थीं। गुरु का ताल पर पीछे से आते वाहन ने उन्हें रौंद दिया। वाहन का पहिया स्कूटी के ऊपर से निकलने के चलते भावना की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भावना के पर्स में रखे आई कार्ड से उसकी शिनाख्त की। मृतका के मोबाइल से परिजनों को हादसे की सूचना दी।

    दूसरा हादसा सुबह साढ़े आठ बजे एत्मादपुर के कुबेरपुर में यमुना एक्सप्रेसवे कट पर हुआ। फीरोजाबाद के टापा खुर्द स्थित मायापुरी निवासी पूजा (22) पुत्री राकेश अपनी बड़ी बहन टीना के साथ नोएडा जा रही थीं। दोनों कुबेरपुर में यमुना एक्सप्रेसवे कट पर बस उतर गई। नोएडा की बस पकड़ने को सड़क पार करते समय टूंडला की तरफ से आती एटा डिपो की रोडवेज बस ने पूजा और टीना को चपेट में ले लिया। दोनों को पास के अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया। पूजा की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने एसएन इमरजेंसी रेफर कर दिया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतका छात्रा थी।

    हाईवे के ब्लैक स्पॉट

    हाईवे पर एक दर्जन से अधिक ब्लैक स्पॉट हैं। ब्लैक स्पॉट पर मरने वालों की संख्या 50 फीसद है। ब्लैक स्पॉट निम्न हैं

    आनंद इंजीनिय¨रग कॉलेज के सामने, कीठम मोड़, वाटर पार्क मोड़, सिकंदरा सब्जी मंडी, सिकंदरा तिराहा, भावना स्टेट मोड़, गुरु का ताल, टीपी नगर, खंदारी ओवरब्रिज के पास, अबूउलाह दरगाह मोड़, सुल्तानगंज पुलिया मोड़, वाटर व‌र्क्स चौराहा, ट्रांस यमुना कॉलोनी में गोयल अस्पताल के सामने कट, रॉयल पब्लिक स्कूल कट, झरना नाला, छलेसर और कुबेरपुर यमुना एक्सप्रेसवे कट।