Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Bharti Rally 2023: युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपी के इस जिले में 16 दिसंबर को होगी अग्नीवीर भर्ती रैली

    By amit dixitEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 09:12 PM (IST)

    Agniveer Bharti Rally 2023 सेना भर्ती कार्यालय आगरा की ओर से चार से 16 दिसंबर तक एकलव्य स्टेडियम सदर बाजार में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। रैली में 12 जिलों के 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी अभ्यर्थियों को रात एक बजे स्टेडियम में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। प्रवेश पत्र के साथ ही सभी मूल दस्तावेज लाने होंगे।

    Hero Image
    युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपी के इस जिले में 16 दिसंबर को होगी अग्नीवीर भर्ती रैली

    जागरण संवाददाता, आगरा। सेना भर्ती कार्यालय आगरा की ओर से चार से 16 दिसंबर तक एकलव्य स्टेडियम, सदर बाजार में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। रैली में 12 जिलों के 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी अभ्यर्थियों को रात एक बजे स्टेडियम में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में आनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इस रैली में बुलाया गया है। प्रवेश पत्र के साथ ही सभी मूल दस्तावेज लाने होंगे। वहीं क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने बताया कि एक से लेकर 16 दिसंबर तक स्टेडियम बंद रहेगा। स्टेडियम में हर दिन एक हजार खिलाड़ी विभिन्न गेम्स की प्रैक्टिस के लिए आते हैं।

    सिटी बसों का होगा संचालन

    अभ्यर्थियों की सुविधा को आइएसबीटी, बिजलीघर, ईदगाह बस डिपो से एकलव्य स्टेडियम के लिए सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही स्टेडियम से संबंधित बस डिपो तक भी बसें चलेंगी। कैंट स्टेशन और आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के बाहर अभ्यर्थियों से संबंधित जानकारी चस्पा की जाएगी। इससे अभ्यर्थियों को स्टेशन से एकलव्य स्टेडियम तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी।