Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की जांच करे सीबीआइ

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 06:15 AM (IST)

    कर्नाटक की घटना के विरोध में हिदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

    Hero Image
    बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की जांच करे सीबीआइ

    जागरण टीम, आगरा। कनार्टक के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के विरोध में हिदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम न्यायिक सृष्टि सिंह को ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय गृह मंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में घटना की सीबीआइ जांच की मांग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व हिदू परिषद के जिला प्रमुख आरके इंदौलिया ने कहा कि कर्नाटक में हिदू नेता की सरेआम हत्या खुली चुनौती है। शिमोगा में हिजाब को लेकर फेसबुक पोस्ट करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या बर्दाश्त के काबिल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस केस की जांच सीबीआइ से कराई जाए ताकि माहौल बिगाड़ने वालों के नाम प्रकाश में आएं और उन्हें सख्त सजा दिलाई जा सके। ज्ञापन देने वालों में भूदेव शर्मा, पवन इंदौलिया, सोनू पहलवान, मोनू पचौरी, शिवम चौहान, उदय सिंह इंदौलिया, राहुल शर्मा, कृष्णा इंदौलिया, शुभम राय, सौरभ सिंह शामिल रहे। लापता किशोरी बरामद न हुई तो करेंगे आंदोलन

    जागरण टीम, आगरा। पांच दिन बीत जाने के बाद भी लापता किशोरी का सुराग नहीं लगा है। इससे गांव में तनाव व्याप्त है। सोमवार को सिस्टम सुधार संगठन के सदस्य ग्रामीणों के साथ सीओ रवि कुमार गुप्ता से मुलाकात की। उन्होंने आरोपित की गिरफ्तारी और किशोरी की बरामदगी की मांग की। चेतावनी दी कि जल्द ही किशोरी की बरामदगी न हुई तो आंदोलन किया जाएगा। सीओ ने बताया कि पुलिस की एक टीम आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी है।

    एत्मादपुर के एक गांव की रहने वाली किशोरी 17 फरवरी की रात को लापता हो गई थी। स्वजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में पुलिस को पता चला कि गांव का ही युवक बहला-फुसलाकर ले गया था। दोनों अलग-अलग जाति के हैं। इसके चलते गांव में तनाव व्याप्त है। सोमवार को सीओ से मुलाकात के दौरान सिस्टम सुधार संगठन के सदस्यों ने कहा कि पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अब तक किशोरी का सुराग नहीं लगा है। सीओ से मिलने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, कपिल ठाकुर, कृष्णवीर सिंह जादौन, हरेंद्र सिंह धाकरे, नरेंद्रपाल सिंह, रामगोपाल सिह तोमर, भानु प्रताप सिंह तोमर, टिकू पुंडीर, जगदीश चौहान, गोरे पंडित, बोना ठाकुर, प्रांशु ठाकुर, विवेक यादव, लाखन सिंह, किशन बघेल शामिल रहे।