Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2022: दो साल बाद सड़काें पर आस्था का सैलाब, भोले के जयकारों के साथ आगरा में 40 किलोमीटर की परिक्रमा

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 08:54 AM (IST)

    शिव मंदिरों की नगरी में आगरा में शहर कोतवाल की 40 किलोमीटर की परिक्रमा शुरू हुयी थी रविवार रात से। कोरोना के दो साल बाद परिक्रमा को निकले युवाओं में आस्था के साथ उत्साह। सोमवार सुबह बल्केश्वर महादेव मंदिर पर चल रही पूजा−अर्चना और मेला।

    Hero Image
    Sawan 2022: सोमवार सुबह बल्केश्वर मंदिर के पास परिक्रमा और दर्शन करने वालाें की भीड़।

    आगरा, जागरण संवाददाता। शिव मंदिरों की नगरी में शिवालयों की परिक्रमा लगाने निकले युवाओं का सोमवार सुबह जोश कम नहीं हुआ, थकान के कारण परिक्रमा मार्ग पर जगह जगह युवा आराम करते दिखाई दिए। इनकी सेवा के लिए पंडाल लगाए गए हैं, सुबह चाय नाश्ता के साथ ही चिकित्सा शिविर में नंगे पैर परिक्रमा लगाने से घाव होने पर इलाज भी किया जा रहा है। सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर महादेव मंदिर पर मेला लगा है। यहां सुबह से ही भीड़ इतनी है कि पैर रखने की जगह आसानी से नहीं मिल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार शाम होते ही कोरोना वायरस संक्रमण काल के दो साल बाद परिक्रमा को लेकर युवाओं उत्साह दिखाई दिया। आस्था के साथ जोश में युवा बम बम भोले के साथ भारत माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। दूधिया रोशनी में रात में परिक्रमा मार्ग और शिव मंदिरों में युवा ही दिखाई दे रहे थे। 40 किलोमीटर लंबी परिक्रमा 12 से 18 घंटे में सोमवार दोपहर तक युवा पूरी करेंगे। परिक्रमार्थियों की खाने पीने और चिकित्सकीय सुविधायों के लिए जगह जगह पंडाल लगाए गए हैं।

    सोमवार सुबह बल्केश्वर मंदिर के बाहर धार्मिक गीताें पर नाते श्रद्धालु। 

    शहर की हर दिशा में महादेव विराजमान

    शहर के चारों कोनों पर शिव मंदिर हैं। बल्केश्वर महादेव मंदिर, राजेश्वर मंदिर, कैलाश मंदिर, पृथ्वीनाथ मंदिर के साथ शहर के मध्य में रावली और श्री मन कामेश्वर मंदिर है। इसके साथ ही कैलाश मंदिर से आगे वनखंडी महादेव मंदिर है। शाम पांच बजे के बाद परिक्रमार्थियों ने अपने घर और घर के पास स्थित मंदिर से परिक्रमा शुरू की, सात बजे के बाद परिक्रमा मार्ग पर युवाओं की टोली दिखाई देने लगी। शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए हाथ में कलश और बम बम भोले लिखी टी शर्ट पहनकर निकले। रात आठ बजे के बाद शिव मंदिरों में परिक्रमार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। रात नौ बजे रावली मंदिर पर आस्था और जोश के साथ युवा बम बम भोले, भारत माता की जय, वंदेमातरम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

    तेज म्यूजिक के साथ जगह जगह भंडारे और चिकित्सा शिविर

    परिक्रमार्थियों के लिए जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया है। परिक्रमा मार्ग में तेज म्यूजिक और भजनों पर युवा नाचने लगे। भोले अभी दूर हैं जाना भी जरूर है, मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी। भोले हे भोले, भोले बाबा की जय गूंजता रहा।

    बाइक से भी परिक्रमा लगाने निकले युवा

    रात होते ही शिव मंदिरों पर परिक्रमार्थियों की संख्या बढ़ने लगी। तमाम युवा बाइक से भी परिक्रमा लगाने के लिए निकले, एक साथ कई युवाओं की टोली बाइक से शिव मंदिरों पर पहुंची और जलाभिषेक किया।

    परिक्रमा मार्ग

    शिव भक्त राज राजेश्वर महादेव मंदिरए राजपुर चुंगी, माल रोड, एसएसपी आवास के सामने बालूगंज, एसबीआई तिराहा, रावली मंदिर, पुलिस लाइन, तहसील चौराहा, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, रामनगर की पुलिया, बोदला, कारगिल तिराहा, सिकंदरा, कैलाश महादेव मंदिर, खंदारी, बल्केश्वर महादेव मंदिर, वाटर वर्क्स, जीवनी मंडी, मनःकामेश्वर मंदिर, हाथी घाट, विक्टोरिया पार्क तिराहा, पुरानी मंडी, मुगल पुलिया, गोबर चौकी होते हुए राज राजेश्वर मंदिर पहुंचेंगे।