Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल बजट के बाद अब आगरा-इटावा वाया बाह रेल लाइन के विद्युतीकरण को मिलेगी रफ्तार

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 01:56 PM (IST)

    रेल बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे की सूरत बदलने के लिए नेशनल रेल प्लान 2030 तैयार होने की बात कही। बजट में 2023 तक सभी ट्रैकों के 100 फीसद विद्युतीकरण की बात कही गई। अब आगरा से इटावा वाया बटेश्वर रेल लाइन के जल्द विद्युतीकरण होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    बाह होकर आगरा से इटावा जाने वाली रेलवे लाइन का जल्‍द इलेक्ट्रिफिकेशन होने की उम्‍मीद है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। बजट में रेलवे के लिए सरकार ने 1.10 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की है। साथ ही 2030 राष्ट्रीय रेल योजना की तैयारी भी इसमें शामिल है। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल की कई योजनाओं को इस बजट से गति मिलेगी। आगरा से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। मथुरा से झांसी तक तीसरी रेल लाइन का काम भी गति पकडे़गा। यह नया ट्रैक से बटेश्वर होकर इटावा से सीधा जुडे़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे की सूरत बदलने के लिए नेशनल रेल प्लान 2030 तैयार होने की बात कही। बजट में 2023 तक सभी ट्रैकों के 100 फीसद विद्युतीकरण की बात कही गई। इसके बाद अब आगरा से इटावा वाया बटेश्वर रेल लाइन के जल्द विद्युतीकरण होने की उम्मीद है। इस रेल मार्ग को आगे हावड़ा-दिल्ली ट्रैक से जोड़ा जाना है। वहीं, आगरा-जयपुर रेल मार्ग का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन अभी इस पर डीजल इंजन से ट्रेन चल रही हैं। ऐसे में अब जल्द ही आगरा-जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौडे़गी। इसके अलावा अाधारभूत ढांचा जैसे डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर को जून 2021 तक पूरा करने की बात कही गई है। इसका काम भी गति पकड़ेगा। मथुरा से झांसी तक रेलवे की तीसरी रेल लाइन योजना का काम भी 2023 तक पूरा होना है। इसके काम में भी तेजी आएगी। कीठम से भांडई तक बन रही बाइपास तीसरी रेल लाइन आगरा मंडल के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भांडई से रेल लाइन बटेश्वर होकर इटावा जाएगी। अब आगरा-इटावा वाया बटेश्वर रेल लाइन के विद्युतीकरण में तेजी आएगी। युमना पर आगरा फोर्ट और यमुना ब्रिज के बीच दूसरी लाइन का काम भी रफ्तार पकडे़गा।