Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gram Panchayat Chunav: अपर निर्वाचन आयुक्त कल करेंगे पंचायत चुनाव तैयारियों की समीक्षा

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2021 11:48 AM (IST)

    Gram Panchayat Chunav राज्य निर्वाचन आयोग चुनावी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों से रुबरु होगा। जिसमें नये दिशा निर्देशों के अनुसार तैयारियों की बिंदुबार समीक्षा होगी। जिसके लिए चुनाव आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की समय सारिणी तय कर दी है।

    Hero Image
    नये दिशा निर्देशों के अनुसार तैयारियों की बिंदुबार समीक्षा होगी।

    आगरा, जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा भले ही न हुई हो लेकिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों से अब तक की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। आगरा मंडल की समीक्षा 22 फरवरी को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य निर्वाचन आयोग चुनावी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों से रुबरु होगा। जिसमें नये दिशा निर्देशों के अनुसार तैयारियों की बिंदुबार समीक्षा होगी। जिसके लिए चुनाव आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की समय सारिणी तय कर दी है। इस दौरान अपर निर्वाचन आयुक्त जनपदों तथा दूसरे मंडल से बुलाए जाने वाले कार्मिकों की संख्या और उनके आवागमन की व्यवस्था, सम्पूर्ण प्रदेश में निर्वाचन (एक जनपद एक चरण) चार चरण में संपंन काराय जाना, कार्मिकों का प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली सामिग्री की उपलब्धता, संवेदनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस एवं सामान्य मतदान केंद्र/मतदान बूथ की समीक्षा करेंगे। आगरा में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन और मतपत्र आ चुके हैं। इसके साथ ही मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। मतदान केंद्रों का भी निर्धारण कर लिया गया है। इस बार मतदान केंद्रों को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत के वार्डों के आरक्षण के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। अगले माह के मध्य तक इनका भी निर्धारण हो जाएगा। पंचायत चुनाव को लेकर जिले में तैयारियां लगभग पूरी हैं।