दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, पढ़ें कहां कैसे और कब तक करें आवेदन
डीईआइ में प्रवेश परीक्षा होगी यूजीसी निर्धारित प्रारूप पर। शुरू हो गई प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन कर सकते हैं आवेदन। 30 जून तक स्नातक और परास्नातक के लिए ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट(डीईआइ)ने स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा सहित अन्य पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन होगी।स्नातक व परास्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। प्रवेश परीक्षा का प्रारूप यूजीसी के अनुसार होगा, जबकि स्किल कोर्सेज की परीक्षा का प्रारूप डीईआइ तय करेगा।
डीईआई में इंजीनियरिंग सहित स्नातक, बीवाक, डीएलएड, बीएड, एमएड और मास्टर डिग्री कोर्सों के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।आवेदन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से होंगे। हालांकि बुधवार रात से गुरुवार शाम तक वेबसाइट नहीं खुल रही थी। जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जेके वर्मा के अनुसार स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। वहीं सर्टिफिकेट और मॉड्यूलर कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन 10 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।प्रवेश परीक्षा ओएमआर प्रारूप में होगी। अभ्यर्थियों को 30 सितंबर तक माइग्रेशन व ट्रांसफर सर्टिफिकेट जमा करने हैं।
57 कालेजों को दीं 22 हजार डिग्रियां
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को डिग्री व अंकतालिका वितरण अभियान के तहत 57 कालेजों को 22 हजार डिग्रियां दी गईं। सात हजार अंकतालिकाएं दी गईं।यह अभियान पांच मई तक छलेसर परिसर में चलेगा। 29 अप्रैल को 501 से 600 तक,30 अप्रैल को 601 से 700 तक, दो मई को 701 से 800 तक कालेज कोड वाले, चार मई को शेष सभी महाविद्यालय और पांच मई को आवासीय इकाई के समस्त पाठ्यक्रम की उपाधियां और अंकतालिकाएं दी जाएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।