Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कजाकिस्तान में मुक्के का दम दिखाएंगे आगरा के आदित्य, भारतीय टीम में यूपी से एकमात्र मुक्केबाज

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 11:54 AM (IST)

    आगरा के नेहरू एन्क्लेव निवासी आदित्य का भारतीय टीम में हुआ है चयन। देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के एकमात्र मुक्केबाज। आदित्य वर्तमान में सेना ...और पढ़ें

    Hero Image
    कजाकिस्तान में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आगरा से आदित्य जा रहे हैं।

    आगरा, जागरण संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ द्वारा कजाकिस्तान में आयोजित की जा रही प्रथम अंतरराष्ट्रीय एलीट महिला-पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आदित्य प्रताप अपने मुक्के का दम दिखाएंगे। प्रतियोगिता के लिए घोषित भारतीय टीम में नेहरू एन्क्लेव निवासी आदित्य प्रताप को चुना गया है। 67 किग्रा भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे आदित्य उप्र के एकमात्र मुक्केबाज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्सर आदित्य प्रताप। 

    आदित्य वर्तमान में पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स में मुक्केबाजी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे थे। कामनवेल्थ गेम्स के लिए हुए चयन ट्रायल में वह बहुत मामूली अंतर से हार गए थे। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ ही रखा गया। वर्ष 2013 में खेल विभाग ने 13 वर्ष के आदित्य का हास्टल के लिए चयन किया था।

    वह एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम व स्पोर्ट्स हास्टल मेरठ में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। 28 जून को शुरू हुई प्रतियोगिता चार जुलाई तक चलनी है। भारतीय टीम में उनके चयन पर पिता संतोष यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनीलचंद्र जोशी, उप-क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव, राममिलन, अमिताभ गौतम, हरदीप सिंह हीरा, धर्मेंद्र सिंह, जिला बॉक्सिंग संघ आगरा, वरिष्ठ खिलाड़ी भोजराज सिंह, विजेंदर सिंह, ललित शर्मा, राजबहादुर ने स्वर्णिम प्रदर्शन को शुभकामनाएं दी हैं।

    सेना में हैं हवलदार

    मुक्केबाजी कोच गौरव ठाकुर ने बताया कि आदित्य वर्तमान में भारतीय सेना की महार रेजीमेंट में हवलदार के पद पर तैनात हैं। दिसंबर में हुई अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक जीता था। साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा आयोजित आल इंडिया रेलवे मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 67 किग्रा भार वर्ग में वह चैंपियन बने थे। सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब उन्हें मिला था।