Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: महंगाई के बीच एडीए देगा झटका, विकास शुल्क बढ़ाने की चल रही तैयारी, कटेगी जेब

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 04:18 PM (IST)

    Agra Development Authority आगरा की जनता की जेब और काटने की तैयारी कर रहा है।अभी 2150 रुपये प्रति वर्ग मीटर लिया जा रहा है विकास शुल्क। 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर बढ़ाया जाएगा 50 रुपये जल मूल्य भी वसूला जाएगा।

    Hero Image
    Agra News: आगरा विकास प्राधिकरण बढ़ाएगा विकास शुल्क

    आगरा, जागरण संवाददाता। महंगाई के बीच आम आदमी को एक और झटका लगने जा रहा है। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) जल्द ही विकास शुल्क बढ़ाने जा रहा है। इससे नक्शा पास करवाना और भी महंगा हो जाएगा। वर्तमान में विकास शुल्क 2150 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। इसे बढ़ाकर 2250 रुपये किया जाएगा जबकि 50 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से जल मूल्य भी लिया जाएगा। एडीए बोर्ड की बैठक में जल्द ही विकास शुल्क की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल हो रही है बढ़ोतरी

    एडीए प्रशासन द्वारा हर साल विकास शुल्क में बढ़ोतरी की जा रही है। यह बढ़ोतरी 100 से 110 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। हालांकि बढ़ोतरी की अनुमति शासन से मिली हुई है।

    हर माह पास होते हैं 25 से 30 नक्शे

    एडीए के नक्शा अनुभाग द्वारा हर माह 25 से 30 नक्शे पास किए जाते हैं। नक्शे लो रिस्क और हाई रिस्क के होते हैं।

    ये भी पढ़ें...

    मसूरी में हुई थी Cuttputlli की शूटिंग, ये 7 अनुसने किस्‍से पढ़कर बन जाएंगे 'खिलाड़ी' कुमार के जबरा फैन

    यूपीएमआरसी से अनुमति लेना जरूरी

    आगरा मेट्रो ट्रैक के दोनों ओर 50-50 मीटर की दूरी पर जो भी मकान या फिर दुकानें हैं। अगर उनके संचालकों द्वारा निर्माण अथवा मरम्मत की जाती है तो ऐसे में उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) से अनुमति लेनी होगी।

    बिना अनुमति अगर कोई निर्माण कराया जाता है तो ऐसे संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। एडीए के एक अधिकारी ने बताया कि नक्शा पास करने के दौरान इस बात की जानकारी दी जाती है। शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। पहला कारिडोर सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक 14 किमी और दूसरा कारिडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक 16 किमी लंबा होगा। 

    ये भी पढ़ें...

    CM Yogi Adityanath को धमकी देने वाला गिरफ्तार, सिर काटने पर घोषित किया था दो करोड़ का इनाम