Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीए ने ग्रेटर आगरा के लिए लिया 300 करोड़ रुपये का लोन, ये रहेंगी नये शहर की खासियतें

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 05:51 PM (IST)

    बैंक आफ महाराष्ट्र से एडीए ने लिया लोन। इनर रिंग रोड के सहारे विकसित हो रहा नया शहर। थीम पार्क और ग्रेटर आगरा के लिए एक ही होगी रोड बुधवार को होगी अहम बैठक। एडीए रहनकलां एत्मादपुर मदरा बुढ़ाना गांवों की 612 हेक्टेअर जमीन पर बसेगा ग्रेटर आगरा।

    Hero Image
    इनर रिंग रोड के सहारे विकसित होगा ग्रेटर आगरा शहर।

    आगरा, जागरण संवाददाता। इनर रिंग रोड के सहारे विकसित होने वाले ग्रेटर आगरा का कार्य अब और भी तेजी से होगा। बैंक आफ महाराष्ट्र सेआगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) को 300 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत हो गया है। ब्याज की दर साढ़े छह प्रतिशत प्रति माह है। थीम पार्क और ग्रेटर आगरा के लिए एक ही रोड होगी। इसके लिए बुधवार दोपहर एडीए और उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआइडीए) के अधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीए रहनकलां, एत्मादपुर मदरा, बुढ़ाना गांवों की 612 हेक्टेअर जमीन पर नया शहर बसाने जा रहा है। इसमें 40 मीटर से 450 मीटर तक के भूखंड होंगे। स्कूल-कालेज, अस्पताल और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आधा दर्जन पार्क भी बनाए जाएंगे। स्कूल्स आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्टर नई दिल्ली की टीम ने नक्शा तैयार कर लिया है। सोमवार को एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया ने ग्रेटर आगरा के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जमीन को जल्द समतल किया जाएगा। इनर रिंग रोड से लिंक मार्ग ग्रेटर आगरा तक जाएगा। मार्ग से कुछ दूरी पर थीम पार्क भी प्रस्तावित है। इसे यूपीएसआइडीए द्वारा विकसित किया जाएगा। लिंक मार्ग को लेकर बुधवार को एडीए और यूपीएसआइडीए के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है।

    बनेगा एसटीपी 

    ग्रेटर आगरा में सीवर के निस्तारण के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जाएगा। गंदे पानी को शोधित करने के बाद किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

    बिछेगी गंगाजल की लाइन 

    ग्रेटर आगरा को गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए अलग से पाइप लाइन बिछाई जाएगी। एडीए की टीम इसका प्रस्ताव तैयार कर रही है।

    430 करोड़ रुपये का पहले से है लोन 

    इनर रिंग रोड के पहले और दूसरे चरण के निर्माण के लिए एडीए ने आवास और शहरी विकास निगम लि. (हुडको) से 400 करोड़ रुपये का लोन लिया था। नेशनल हाईवे-19 से फतेहाबाद रोड तक पहले चरण की रोड बन चुकी है जबकि फतेहाबाद रोड से देवरी रोड तक दूसरे चरण की रोड का निर्माण चल रहा है। वहीं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से एडीए ने 100 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इसमें 70 करोड़ रुपये की वापसी हो चुकी है। तीस करोड़ रुपये शेष है।