Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: अवैध संपत्तियों पर एडीए के सख्त तेवर, ताजनगरी फेज-टू में मुक्त कराई 600 वर्ग मीटर भूमि

    By Nirlosh KumarEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 08:54 AM (IST)

    एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने सख्त तेवर दिखाते हुए आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं में स्थित संपत्तियों का आडिट कराया था। इसमें कर्मचारियों द्वारा दबाकर रखी गईं कई संपत्तियों की जानकारी सामने आई। एडीए ने शनिवार को शास्त्रीपुरम के लखनपुर में 82 करोड़ रुपये मूल्य की 39 हजार 900 वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई थी। इससे पूर्व 11 भूखंड अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।

    Hero Image
    एडीए ने ताजनगरी फेज-टू में मुक्त कराई 600 वर्ग मीटर भूमि

    जागरण संवाददाता, आगरा। एडीए द्वारा अपनी संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान जारी है। सोमवार को ताजनगरी फेज-टू के सेक्टर-ए में एडीए ने 600 वर्ग मीटर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। इस भूमि का बाजार मूल्य 3.6 करोड़ रुपये आंका जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने सख्त तेवर दिखाते हुए आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं में स्थित संपत्तियों का आडिट कराया था। इसमें कर्मचारियों द्वारा दबाकर रखी गईं कई संपत्तियों की जानकारी सामने आई। एडीए ने शनिवार को शास्त्रीपुरम के लखनपुर में 82 करोड़ रुपये मूल्य की 39 हजार 900 वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई थी। इससे पूर्व ताजनगरी में तीन करोड़ रुपये मूल्य के 10 और 40 करोड़ रुपये मूल्य का एक भूखंड अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    सोमवार को एडीए के अभियंत्रण, भू-अर्जन अनुभाग ने ताजनगरी फेज-टू में सेक्टर-ए के प्लाट नंबर पांच व छह के पास संयुक्त कार्रवाई की। यहां 600 वर्ग मीटर भूमि पर हो रहे कब्जे को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।

    एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि आडिट में मिली संपत्तियों का स्थलीय सर्वे करते हुए उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें - Agra News: अवैध कॉलोनी पर एडीए की बड़ी कार्रवाई, सात हजार वर्ग मीटर में बन रही कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ढहाया

    comedy show banner
    comedy show banner