Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'The Family Man' में काम कर चुके एक्टर मान सिंह हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार, इस वजह से अपराध की दुनिया में रखा कदम

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 02:00 AM (IST)

    वेब सीरीज "द फैमिली मैन" समेत कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके राजौरी गार्डन (दिल्ली) के कलाकार मान सिंह को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, आगरा। द फैमिली मैन सहित कई वेब सीरीज में काम कर चुके राजौरी गार्डन (दिल्ली) के कलाकार मान सिंह को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मादक पदार्थ एमडीएमए (हेरोइन) की तस्करी में मुंबई से गिरफ्तार किया है। ट्रांजिट रिमांड लेकर टीम उसे लेकर रविवार को आगरा पहुंची। आरोपित के खिलाफ न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने अक्टूबर 2024 में मादक पदार्थ की तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जांच में मान सिंह का भी नाम सामने आया। तभी से पुलिस टीम को उसकी तलाश थी। एएनटीएफ आगरा यूनिट ने 11 दिसंबर को आरोपित को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। 

    पूछताछ में क्या बताया?

    आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह फिल्मों में बतौर हीरो काम करता चाहता था। इसलिए वर्ष 2008 में मुंबई चला गया। उसे फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज में सहायक कलाकार के रोल मिले। इसी दौरान मादक पादर्थ की तस्करी करने वाले से मुलाकात हुई और वह भी उसके साथ काम करने लगा। एएनटीएफ के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, आरोपित की लंबे समय से तलाश थी। तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जांच जारी है। 

    फंड ट्रांसफर से नाम आया था सामनेपुलिस ने हेरोइन की तस्करी में तीन अक्टूबर 2024 को शैलेंद्र कुमार व हरिओम धाकरे को पकड़ा था। दोनों के अलावा नई दिल्ली निवासी शैलेंद्र राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपितों के बैंक खातों से मान सिंह के खाते में रुपये ट्रांसफर करने की जानकारी पुलिस टीम को मिली। एएनटीएफ की जांच में सामने आया कि मान सिंह आगरा में हेरोइन की सप्लाई करने के लिए कई बार आ चुका है।