Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी और CM योगी की फोटो लगाकर इंटरनेट मीडिया पर की भड़काऊ पोस्ट, इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

    आगरा के बरहन में इकराज नामक एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पोस्ट को हटवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 25 Apr 2025 09:17 PM (IST)
    Hero Image
    मोदी-योगी की फोटो लगाकर भड़काऊ पोस्ट, आरोपित गिरफ्तार (File Photo)

    संवाद सूत्र, बरहन (आगरा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर गांव बिरुनी में रहने वाले युवक ने इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर दी। कुछ ही पल में पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी मिलने पर पुलिस ने आनन फानन में पोस्ट को डिलीट कराने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बरहन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

    पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से जिले में भी पुलिस अलर्ट है। इंटरनेट मीडिया पर भी साइबर सेल लगातार नजर रखे हुए हैं। पुलिस के अनुसार गुरुवार को बिरुनी गांव में रहने वाले इकराज ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट कर दी।

    पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की फोटो लगी थी। साथ ही एक गाना भी जुड़ा हुआ था। इसके साथ आपत्तिजनक शब्द भी लिखे हुए थे।

    थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईटी एक्ट के साथ ही बीएनएस धारा 197 व 353 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    यह भी पढ़ें: '...कोई ओवरनाइट नहीं, संतों की वर्षों की तपस्या का फल है मोदी-योगी का शासन'