Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: सेंट्रल जेल में हिट हो गई फिल्म 'दसवीं, अभिषेक बच्चन ने 10वीं और 12वीं पास करने वाले बंदियों को दी बधाई

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 02:43 PM (IST)

    Agra News अभिषेक बच्चन बोले आश्चर्यजनक है फिल्म दसवीं का ये सकारात्मक परिणाम ये उपलब्धि किसी भी पुरस्कार और सम्मान से बड़ी है कई बंदियों ने हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का फार्म भरा था। शनिवार को आए नतीजे उत्साहजनक रहे। कुल 12 बंदियों ने परीक्षा पास कर ली।

    Hero Image
    अभिषेक बच्चन बोले, आश्चर्यजनक है फिल्म दसवीं का ये सकारात्मक परिणाम,

    आगरा, जागरण संवाददाता। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में आगरा की सेंट्रल जेल के बंदियों की सफलता पर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने खुशी जताई है। 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने वाले बंदियों को बधाई दी है। कहा है कि फिल्म के ये सकारात्मक परिणाम किसी भी पुरस्कार से बड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'दसवीं की शूटिंग आगरा की सेंट्रल जेल में ही हुई थी। इसमें एक अनपढ़ बंदी जेल में रहते हुए दसवीं परीक्षा पास करके ये संदेश देता है कि अनुशासन और काबिलियत से जीवन में खुशियां आती हैं।

    शनिवार को जब यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आया था। इस परीक्षा में आगरा सेंट्रल जेल के बंदी भी शामिल हुए थे। इनमें से नौ बंदियों ने दसवीं पास किया जबकि तीन ने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।

    अभिषेक बच्चन ने रविवार को 'जागरणÓ को भेजे संदेश में कहा कि बंदियों की परीक्षा पास करने की सूचना वाकई आश्चर्यजनक है। जब किसी फिल्म में आप कोई किरदार निभा रहे हों और वो फिल्म रीयल लाइफ में सकारात्मक प्रभाव छोड़े तो खुशी होती है। इसका पूरा श्रेय परीक्षार्थियों के साथ ही फिल्म डायरेक्टर तुषार जलोटा को जाता है।

    फिल्म दसवीं के डायरेक्टर तुषार जलोटा ने 'जागरण' को भेजे मैसेज में कहा है कि ये खबर सुनकर वाकई खुशी हुई है। हम हमेशा चाहते थे कि ऐसी फिल्म हो जो शिक्षा के महत्व को प्रसारित करे। और इसके लिए हमने पूरा प्रयास भी किया। हम फिल्म के जरिए कई लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर सके, ये हमारे के लिए अनूठा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि जब दिल से कुछ कहा और किया जाता है तो निश्चित रूप से वो दिलों में घर जाता है।

    फिल्म दसवीं के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने कहा कि हमें खुशी और गर्व है कि हम लोगों को शिक्षा के प्रति संजीदा कर पाए। और लोगों पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ा।

    फ्लैश बैक

    आगरा सेंट्रल जेल में पिछले साल फरवरी और मार्च में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं की शूटिंग हुई। फिल्म की कहानी दबंग व कम पढ़े लिखे बंदी नेता गंगाराम चौधरी की है। अभिषेक ने गंगाराम चौधरी का किरदार निभाया। गंगाराम चौधरी को यहां अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। एक दिन 'जेलर' ने ऐसी बात कह दी कि अनपढ़ गंगाराम चौधरी को चुभ गई।

    दसवीं पास करके दिखा दिया। करीब एक महीने तक हुई शूटिंग के दौरान फिल्मी कलाकारों ने बंदियों की जिंदगी को करीब से देखा, बंदियों से अनुशासन जैसी कई चीजें सीखा। उधर, शूटिंग के दौरान बंदियों ने भी कलाकारों की जिंदगी को काफी करीब से देखा। जेल में दसवीं की शूटिंग करके फिल्म की यूनिट तो चली गई। मगर, बंदियों में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ गई। कई बंदियों ने हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का फार्म भरा था। शनिवार को आए नतीजे उत्साहजनक रहे। कुल 12 बंदियों ने परीक्षा पास कर ली। सेंट्रल जेल में तो फिल्म 'दसवींÓ हिट हो गई।

    इन बंदियों ने पास की दसवीं

    जितेंद्र (64.83 प्रतिशत), अर्जुन (63.16 प्रतिशत) और शीलेश (62.83 प्रतिशत)। राजेंद्र ङ्क्षसह, विजय, प्रेमवीर, रमेश, धर्मेंद्र और वीरेंद्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

    इन बंदियों ने पास की 12वीं

    शिशुपाल सिंह, हरी सिंह और सतेंद्र