Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CA Final Exam: आगरा की बेटी ने छुआ आसमान, सीए फाइनल में देश में पाई 22वीं रैंक

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:23 PM (IST)

    CA Final Exam आगरा की आशी जैन ने सीए फाइनल परीक्षा में देशभर में 22वां स्थान प्राप्त किया है। सराफा कारोबारी पिता की इच्छा को पूरा करते हुए आशी ने यह सफलता हासिल की। उन्होंने सेंट पाल्स चर्च कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। आशी भविष्य में सीएफए बनना चाहती हैं।

    Hero Image
    सराफा कारोबारी पिता की इच्छा को सीए बनकर किया पूरा।

    जागरण संवाददाता, आगरा। द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) ने रविवार को सीए फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया। आगरा के ओल्ड विजय नगर की आशी जैन ने आसमान छुआ। उन्होंने सीए फाइनल की परीक्षा में देशभर में 22वीं रैंक प्राप्त कर शहर कर मान बढ़ाया। दो से तीन वर्ष तक कारपोरेट का अनुभव लेने के बाद वह चार्टर्ड फाइनेंसियल एनालिस्ट (सीएफए) बनना चाहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओल्ड विजय नगर कालोनी के अनुपम रायल अपार्टमेंट की आशी जैन ने सीए फाइनल की परीक्षा में 800 में से 458 अंक प्राप्त किए हैं। आशी के पिता सुधीर जैन सराफा कारोबारी और मां अर्चना जैन गृहिणी हैं। आशी ने सेंट पाल्स चर्च कालेज, यूनिट वन खंदारी से स्कूली शिक्षा ग्रहण की है।

    वर्ष 2020 में 12वीं की परीक्षा के साथ उन्होंने सीए फाउंडेशन के भी पेपर दिए थे। आशी ने 22वीं रैंक आने पर कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था। परिणाम अप्रत्याशित रहा। मेहनत रंंग लाई। परीक्षा की तैयारी को पांच माह की छुट्टी में प्रतिदिन पांच से सात घंटे तक पढ़ाई करती थी।

    सीए को करियर के रूप में चुनने पर आशी ने कहा कि बचपन से ही उनके पिता चाहते थे कि वह सीए बनें। पिता की अपेक्षा को पूरा कर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने आर्टिकलशिप एसके वाजपेयी एंड कंपनी, संजय प्लेस में की है। आशी की छाेटी बहन परी जैन बीटेक कर रही हैं और छोटा भाई अतिशय 11वीं कक्षा में है।

    माता-पिता और शिक्षकों को दिया श्रेय

    आशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि सीए बनने क रास्ता केवल अकादमिक प्रतिबद्धता नहीं है, यह दृढ़ता, अनुशासन और अडिग संकल्प की यात्रा है। माता-पिता ने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया, जो उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहा। शिक्षकों के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से मुझे सफलता मिली।