Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृत्तचित्र में दिखेगा आगरा का इतिहास और संस्कृति

    By Edited By:
    Updated: Mon, 24 Dec 2012 11:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, आगरा: आगरा में केवल ताजमहल ही नहीं, बल्कि ऐसे तमाम स्मारक और तीर्थ स्थल हैं, जिनके बारे में क्षेत्रवासी भी नहीं जानते। ऐसे लोगों के लिए एक वृत्तचित्र बनाया जायेगा।

    करीब एक दर्जन टीवी सीरियल के निर्देशक स्वप्निल शहाणे सोमवार को आगरा आए। दैनिक जागरण को उन्होंने बताया कि कहानी घर-घर की, कुमकुम, शकुंतला, मीरा, प्रतिज्ञा, विवाह, लाड़ली जैसी कई टीवी सीरियलों का निर्देशन करने के बाद लगा कि आगरा पर भी एक वृत्तचित्र बनाई जानी चाहिए। जिसमें आगरा की संस्कृति, संगीत, परंपरा प्रदर्शित हो। आध्यात्मिक क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया जायेगा। आगरा के हर क्षेत्र इसमें शामिल होंगे। कृतिका फिल्म्स प्रोडक्शन की अनु सिसौदिया इसकी प्रोड्यूसर होंगी। इस प्रोडक्शन द्वारा इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले पर भी एक लघु फिल्म बनाई जाएगी। जिसमें कुंभ से पहले का इलाहाबाद, कुंभ मेला और फिर मेले के बाद की स्थिति का छायांकन किया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के रूबरू कराना है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शहाणे ने बताया कि टीवी सीरियल में अब काफी बदलाव आ गया है। कुछ साल पहले सीरियल में केवल मनोरंजन था, अब वे कहानियों पर आधारित हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर