एत्मादपुर में नहीं रुकतीं रोडवेज बसें, आक्रोश
एत्मादपुर: विगत दो दशक से कस्बे में बस स्टैण्ड न होने के चलते यहां रोडवेज बसें नहीं रुकती हैं। जिससे स्कूली छात्राओं सहित अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लगभग दो दशक पूर्व कस्बे में बने दो बस स्टैण्ड बंद हो गये। इसके बाद तत्कालीन परिवहन मंत्री गुलाब सेहरा ने कस्बे के बाहर एक चेक पोस्ट बनवा दिया, जहां बसें रुकने लगी थीं। लेकिन दस वर्ष पूर्व 4 लेन रोड बनने पर चेक पोस्ट भी रोड की भेंट चढ गया। इसके बाद से बस रुकने का कोई भी स्थान नियत नहीं रहा, जहां यात्री खडे हो जाते हैं, वहीं बस रुक जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप रोडवेज बस चालकों ने एत्मादपुर पर बस रोकना ही बन्द कर दिया। इससे आगरा और फीरोजाबाद पढ़ने को जाने वाले छात्र-छात्राओं, एमएसटी तथा दैनिक यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेता योगेन्द्र सिंह प्रधान और अनिल पण्डित ने उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।