Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएन में सीनियर छुट्टी पर जूनियर डॉक्टर्स पर मरीजों का बोझ

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Jun 2012 11:28 PM (IST)

    आगरा, जागरण संवाददाता: अगर आप एसएन में सीनियर डॉक्टर से इलाज की आस में आ रहे हैं तो पहले डॉक्टर साहब को फोन कर लीजिए। ऐसा न हो कि डॉक्टर साहब छुट्टी पर हों और आपको जूनियर डॉक्टरों को दिखाना पड़े। वर्तमान में एसएन के करीब 60 फीसद सीनियर डॉक्टर अवकाश पर चले गए हैं। इससे जूनियर डॉक्टरों पर मरीजों का बोझ आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएन में 16 से अधिक विभाग हैं। इसमें मेडिसिन, बाल रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, कैंसर रोग, ईएनटी, दंत, मानसिक, सर्जरी, टीबी विभाग प्रमुख हैं, जिनमें हर दिन करीब 200 से 300 मरीज इलाज की आस में आते हैं। आमतौर पर सीनियर डॉक्टरों को एक माह की गर्मियों की छुट्टियां मिलती हैं। डॉक्टर अपने हिसाब से 15-15 दिन का अवकाश ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में हर विभाग से दो से चार सीनियर डॉक्टर अवकाश पर हैं। इससे सीनियर डॉक्टरों का टोटा हो गया है। हालंाकि सीनियर डॉक्टरों की भरपाई के लिए जूनियर डॉक्टरों को लगाया गया है। पर कई विभाग में जूनियर डॉक्टर भी अवकाश पर जा रहे हैं।

    उधर, प्राचार्य डॉ. एनसी प्रजापति ने बताया कि हर विभाग में कुछ ही डॉक्टरों को अवकाश दिया गया है। यह अवकाश की स्वीकृति विभाग के अध्यक्ष द्वारा मिलने के बाद दी गई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर