आगरा हाईवे पर बस में 80 किलो चांदी की पायल लूटीं
बस के रुकते ही इनमें से दो बदमाश तमंचे लहराते हुए बस में अंदर आ गए, जबकि दो साथी बाइक पर ही रहे।
आगरा (जेएनएन)। एत्मादपुर हाईवे पर मंगलवार बदमाशों ने रोडवेज बस में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने चालक-परिचालक की कनपटी पर तमंचा तानकर बस को रोक लिया। सर्राफ के मुनीम से 80 किलो चांदी की पायल लूट लीं। इनकी कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है।
बस के साथ चल रहे साथियों की बाइक पर बैठकर भाग गए। मुनीम पायल गोरखपुर डिलीवरी देने ले जा रहा था। बल्केश्वर निवासी संजय अग्रवाल का मुनीम जितेंद्र दुबे मंगलवार शाम छह बजे 80 किलो चांदी की पायल लेकर कमला नगर बाइपास से बस में सवार हुआ। पायल दो बैग में थीं।
बाइपास से मुनीम के साथ सवारी बनकर बैठे दो बदमाशों ने एत्मादपुर हाईवे स्थित बुढ़िया के ताल पर परिचालक किशनवीर और परिचालक केशव सिंह एवं भंवर सिंह की कनपटी पर तमंचा लगाकर बस रोक ली।
गाड़ी के पीछे सफेद रंग और लाल रंग की बाइक पर चार बदमाश भी चल रहे थे। बस के रुकते ही इनमें से दो बदमाश तमंचे लहराते हुए बस में अंदर आ गए, जबकि दो साथी बाइक पर ही रहे।
बदमाश मुनीम की सीट के नीचे रखे दोनों बैग लूटकर साथियों की बाइक पर बैठकर आगरा की ओर भाग निकले। बदमाशों के भागने के बाद चालक बस लेकर कस्बे के नगर पालिका कार्यालय पहुंचा।
मुनीम ने पुलिस को फोन कर लूट की सूचना दी। हाईवे पर बस में 80 किलो चांदी की पायल लूटने की जानकारी पर आइजी रेंज मुथा अशोक जैन मौके पर पहुंच गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग कराई लेकिन वह हाथ नहीं आए।
यह भी पढ़ें: वोट बैंक बचाने को मायावती ने लगाया 'मास्टर स्ट्रोक'
मुनीम ने पुलिस को बताया लूटी गई चांदी की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। परिचालक ने बताया बस सोनोली जा रही थी, इसमें 35 सवारियां थीं। एसपी ने बताया बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।