Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    103 साल की बुजुर्ग महिला सहित 48 संक्रमित, 50 मरीज ठीक, एक की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Oct 2020 06:20 AM (IST)

    कोरोना संक्रमित 80 साल के मरीज की मौत अब तक 128 की हो चुकी मौत कोरोना संक्रमित 5800 के पार 755 मरीजों का चल रहा इलाज

    103 साल की बुजुर्ग महिला सहित 48 संक्रमित, 50 मरीज ठीक, एक की मौत

    आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। गुरुवार को 103 साल की बुजुर्ग महिला सहित कोरोना के 48 नए केस आए हैं। दो पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पाजिटिव है।

    80 साल के कमला नगर निवासी कोरोना संक्रमित को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कालेज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनकी मौत हो गई, कोरोना संक्रमित 128 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुनीत विहार शास्त्रीपुरम निवासी 103 साल की महिला मरीज, उनके परिवार की 62 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 47 और 24 साल के पुलिस लाइन निवासी पुलिस कर्मी, पंचवटी निवासी 40 साल के मरीज और उनकी चार साल की बेटी, शास्त्रीपुरम निवासी 24 और 23 साल के दंपती, एमआइजी शहीद नगर निवासी 64 और 54 साल के दंपती में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 5808 पहुंच गई है। 50 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब 755 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 15 अक्टूबर तक जिले में यथा स्थिति बरकरार

    प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अनलाक-5 की गाइड लाइन जारी कर दी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 अक्टूबर तक यथा स्थिति बरकरार रखने का निर्णय लिया। धार्मिक स्थलों और स्कूल-कॉलेजों को नहीं खोला जाएगा।

    डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि बाजारों में हर दिन चेकिंग कराई जाएगी। बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगेगा। 15 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेजों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक होगी।

    घर में रहें बच्चे और बुजुर्ग

    जिला प्रशासन ने दस साल से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गो से घर में रहने की अपील की है। ये है गाइड लाइन

    - 15 अक्टूबर के बाद सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे।

    - आनलाइन कक्षाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।

    - कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल / कालेज में जाने की अनुमति होगी।

    - सार्वजनिक पुस्तकालयों को भी खोला जा सकता है।

    - स्वीमिंग पूल खुलेंगे।

    - ऐसे सिनेमा घर जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं, वह खुलेंगे।

    - कंटेनमेंट जोन के बाहर सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम 15 अक्टूबर के बाद आयोजित हो सकेंगे। कार्यक्रमों में सौ लोग से अधिक नहीं होने चाहिए।

    - सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के अफसरों और कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा।