Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhar Card: 25 हजार आधार कार्ड हो गए सस्पेंड, कहीं आपका भी तो नहीं हो गया

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 11:18 AM (IST)

    Aadhar Card तीन से पांच साल के बीच कराए बायोमीट्रिक अपडेट। आधार कार्ड चेक करना है तो आधार की साइट यूआइडीएआई पर जाकर चेक कर सकते हैं। बायोमीट्रिक मिसमैच हो जाते हैं तो आपका आधार कार्ड सस्पेंड हो जाएगा।

    Hero Image
    Aadhar Card: आगरा में 25 हजार से अधिक आधार कार्ड सस्पेंड हो चुके हैं।

    आगरा, विद्याराम नरवार। जनपद में 25 हजार से अधिक आधार कार्ड सस्पेंड हो चुके हैं। कहीं आपका भी आधार कार्ड तो सस्पेंड नहीं हो गया है। आधार कार्ड सस्पेंड होने की जानकारी केवाइसी के दौरान या फिर डाक विभाग आदि से पैसा निकालने के दौरान हो रही है। अगर आप चाहते हैं कि आधार कार्ड सस्पेंड न हो तो तीन से पांच साल के अंदर बायोमीट्रिक अपडेट जरुर कराएं। अगर आपका आधार कार्ड सस्पेंड हो गया है, तो उसे अपडेट कराने के लिए आपको लखनऊ जाना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर इसका कोई समाधान नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो कारणों से आधार कार्ड सस्पेंड हो जाता है। पहला कारण दस्तावेज। आधार कार्ड बनवाने के दौरान जो दस्तावेज दिए जाते हैं, उनका किसी कारण से मिसमैच होने पर। दूसरा कारण बायोमीट्रिक है। किसी कारण से आपके बायोमीट्रिक मिसमैच हो जाते हैं तो आपका आधार कार्ड सस्पेंड हो जाएगा।

    केवाइसी के दौरान, पैसा निकालने के दौरान या फिर आधार कार्ड की आनलाइन जांच के दौरान ही पता चलता है कि आधार कार्ड सस्पेंड हो गया है। इसके बाद उसे ठीक कराए जाने के लिए विभिन्न सेंटरों पर जाया जाता है। लेकिन स्थानीय स्तर पर सस्पेंड आधार कार्ड बहाल नहीं हो पाता है। इसके लिए लखनऊ स्थित विभूती खंड गोमती नगर लखनऊ स्थित आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा। दो दस्तावेज ऐसे लेकर जाने होते हैं जो आनलाइन चेक हो सकें। जैसे जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि। इसके बाद आपका आधार कार्ड बहाल हो जाएगा।

    ये भी है सस्पेंड होेने के कारण

    - आधार कार्ड में बार बार करेक्शन कराना

    - फिंगरप्रिंट मैच न होना

    - बायोमीट्रिक

    - दस्तावेज

    ये है उपाय

    अगर आप ऐसा कोई कार्य करते हैं, जिसके कारण आपके हाथों के फिंगरप्रिंट मिट जाते हैं। तो ऐसे लोगों को तीन से पांच साल के बीच बायोमीट्रिक अपडेट कराना चाहिए। ताकि आधार कार्ड सस्पेंड न हो सके।

    इस साइट पर कर सकते हैं चेक

    अगर आपको अपना आधार कार्ड चेक करना है, तो आधार की साइट यूआइडीएआई पर जाकर चेक कर सकते हैं।

    जिनके आधार कार्ड सस्पेंड हो चुके हैं, उनमें आगरा में सुधार नहीं हो सकता है। इसके लिए लखनऊ जाना पड़ेगा। ऐसे लोग रोजाना आते हैं। उन्हें लखनऊ जाने के लिए बोला जाता है।

    ओमवीर सिंह, प्रभारी आधार सेवा केंद्र, संजय प्लेस