SIR In UP: आगरा कैंट के 23 हजार मतदाताओं ने नहीं जमा किया गणना प्रपत्र, सबसे कम खेरागढ़ के
आगरा में, जिला प्रशासन के प्रयासों के बावजूद, 47 हजार मतदाताओं ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से दूरी बना ली है। बीएलओ और सुपरवाइजरों के कई बार घर जाने ...और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, आगरा। जिला प्रशासन के हर प्रयास के बाद भी जिले में 47 हजार मतदाताओं ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से दूरी बना ली है। बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों के तीन से चार बार घर जाने के बाद भी गणना प्रपत्र जमा नहीं किया है। अधिकारी मतदाताओं को समझाने में लगे हुए हैं।
मतदाता जल्द ही प्रपत्र जमा कराने की बात कह रहे हैं। सबसे अधिक प्रपत्र आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्र के 23 हजार और सबसे कम खेरागढ़ के 181 हैं। प्रपत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। 27 दिसंबर से प्रशासन द्वारा आधे अधूरे फार्म जमा करने वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। एक बार फिर से घर-घर जाएंगे।
नौ विधानसभा क्षेत्रों में 47 हजार मतदाताओं को किया गया चिन्हित
नौ विधानसभा क्षेत्रों में 36 लाख मतदाता हैं। एसआईआर अभियान में एक लाख मृतक मतदाता, 3.34 लाख शिफ्टेड मतदाता मिले हैं।तीन लाख ऐसे मतदाता, जिन्हें ट्रेस नहीं किया जा सका है। निर्वाचन आयोग के आदेश पर बीएलओ को प्रत्येक मतदाता के घर तीन बार जाना था। पहली बार में मैपिंग करते हुए गणना प्रपत्र देना था। दूसरी बार सत्यापन और तीसरी बार प्रपत्र की वापसी थी। अभियान में बीएलओ घर-घर गए और प्रपत्र का वितरण किया। 3696 बीएलओ ने बकायदा जिला प्रशासन को शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र के वितरण का शपथ पत्र भी दिया है।
खेरागढ़ विस क्षेत्र में सबसे कम 181 मतदाता, 26 दिसंबर है अंतिम तिथि
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से लेकर सभी एडीएम और एसडीएम ने इसकी जांच भी की। प्रपत्र मिलने केबाद भी 47 हजार मतदाता ऐसे हैं जो अभी तक बूथों तक नहीं पहुंचे हैं। न ही बीएलओ से संपर्क किया है। ऐसे मतदाताओं को अन्य समूह की सूची में रखा गया है।
यह हैं मतदाता :
विधानसभा क्षेत्र का नाम, फार्म जमा न करने वाले मतदाता
एत्मादपुर, 1537
आगरा कैंट, 23158
आगरा दक्षिण, 9273
आगरा उत्तर, 7689
आगरा ग्रामीण, 4364
फतेहपुर सीकरी, 271
खेरागढ़, 181
फतेहाबाद, 654
बाह, 356
उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान ने बताया कि मतदाताओं से लगातार संपर्क किया जा रहा है। प्रपत्र जमा कराने का प्रयास जारी है। उधर, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने मंगलवार डाटा फीडिंग की समीक्षा की। अब तक 78 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।