Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: 2000 हजार के नोट से सोना खरीदना 2500 रुपये महंगा, ज्वैलर्स की दुकानों पर उमड़ रहे लोग

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 23 May 2023 09:53 AM (IST)

    Agra News फुटकर बाजार से लेकर दैनिक उपयोग की वस्तुओं में भी दो हजार के नोट से भुगतान करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। सौदे हो रहे हैं। जैसे ही क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News: गुलाबी नोटाें से चमका सोने का बाजार ज्वैलर्स पर आई बहार

    आगरा, जागरण संवाददाता। दो हजार के नोट चलन से बाहर होंगे के निर्णय के बाद बाजार में अलग-अलग चर्चाएं हैं। जिसके पास भी दो हजार का नोट है, वो उसे बैंक में बदलने का इंतजार नहीं कर रहा, बाजार में चलाना चाह रहा है। सोना-चांदी के पुराने बाजारों में जमकर सौदे हो रहे हैं। गुलाबी नोटों से सोने की खरीद करने वालों की संख्या बढ़ने से ज्वैलर्स के यहां बहार आ गई है। बाजार मूल्य से दो हजार रुपये प्रति किलोग्राम चांदी और 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने और आभूषणों पर लिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजिर में स्थिर है सोने का भाव

    गुलाबी नोटों से भुगतान पर मूल्य अलग हैं। हाजिर में तो सोना मूल्य 62650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना है, लेकिन एमसीएक्स पर 400 रुपये की मामूली वृद्धि होकर 60150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। दो हजार के नोट से खरीद पर 65 हजार और उससे अधिक भी लिए जा रहे हैं। चांदी भी हाजिर में 74200 रुपये और एमसीएक्स पर 400 रुपये वृद्धि से 72800 रुपये है। बाजार में हलचल है, लेकिन दामों में ज्यादा अंतर नहीं आया है। आभूषणों के सौदे में भी घने बाजारों में मनमानी हो रही है, तो कुछ शोरूम वाले भी दो हजार के नोटों से भुगतान पर मनमाने दाम लगा रहे हैं।

    शादी की तैयारियों वाले परिवार भी पहुंच रहे बाजार

    ऐसे परिवार भी खरीदारी करने पहुंच रहे जिनके यहां आगामी महीनों में शादी है। बड़ी खरीद एक मुश्त हो रही है, लेकिन भुगतान सभी दो हजार के नोट से करना चाहते हैं। इशारे में तय हो जा रहा है और भुगतान में अतिरक्त धनराशि ले ली जाती है। पेट्रोल पंप से लेकर मेडिकल स्टोर और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं की खरीद करने पहुंचने वाले बाजार में दो हजार के नोट से भुगतान का प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर कहीं विवाद की स्थिति बन रही है, तो कुछ विक्रेता खुली धनराशि नहीं होने की बात कह रहे हैं।

    बाजार में खरीदारों की संख्या तेजी से बढ़ी है। लोग खरीद करने आ रहे हैं और भुगतान में 80 प्रतिशत लोग दो हजार का नोट देना चाहते हैं। वे बैंक पहुंच बदलने को तैयार नहीं है। आनंद प्रकाश, डायरेक्टर, आभूषण ज्वैलर्स

    सहालग से लेकर दूसरी खरीदारी करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। महिलाएं अपनी बचत को आभूषणों में बदलना चाहती हैं। भुगतान अधिकतर लोग दो हजार के नोट से कर रहे हैं। अनुराग बंसल, फ्रैंचाइजी तनिष्क, कमला नगर एवं एमजी रोड