Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 Million Covid Shots: 18 महीने में 73 लाख डोज, एसएन के डाक्टर ने लगवाई थी पहली वैक्सीन

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 09:28 PM (IST)

    200 Crore Corona Vaccine 165 केंद्रों पर तीसरी डोज लग रही है। 30 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज तीसरी डोज आगरा में 165 स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्री लगेगी। 30 सितंबर तक मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

    Hero Image
    200 Crore Corona Vaccine: वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह रहा, अब निश्शुल्क बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में कोरोना से जंग में वैक्सीन की 200 करोड़ डोज लग गई। यहां 18 महीने में 73 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह रहा, अब निश्शुल्क बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 जनवरी 2021 एसएन के डाक्टर ने लगवाई थी वैक्सीन

    एसएन मेडिकल कालेज में 16 जनवरी 2021 को वैक्सीन की पहली डोज लगी थी। डा. अनुपम गुप्ता, डा. सरोज सिंह ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 से अधिक उम्र के लोग और 45 से अधिक उम्र के मरीजों को वैक्सीन लगना शुरू हुआ।

    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एसके वर्मन ने बताया कि वैक्सीन लगवाने को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह देखने को मिला। 12 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की निश्शुल्क बूस्टर डोज लग रही है। 77 हजार से अधिक लोग बूस्टर डोज लगवा चुके हैं।

    16 जनवरी 2021 से अभी तक लगी वैक्सीन की डोज

    • वैक्सीन लगी 7357733
    • पहली डोज लगी 3874388
    • दूसरी डोज लगी 3405815
    • बूस्टर डोज 77530

    एक अप्रैल से अब तक कुल जांच 27,74493

    • 17 जुलाई की जांच 1302
    • कुल केस 26568
    • 17 जुलाई के केस 00
    • स्वस्थ्य हुए 00
    • सक्रिय केस 27
    • आज मृत्यु 00
    • 17 जुलाई- 1478
    • एक अप्रैल से 2021 तक - 74,08008

    ऐसे लगेगी फ्री कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज (प्रिकाशन डोज)

    • 18 से अधिक उम्र के लोग, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगे छह महीने हो चुके हैं वे तीसरी डोज लगवा सकते हैं
    • 30 सितंबर तक ही फ्री तीसरी डोज लगाई जाएगी।
    • जिन्हें कोवैक्सीन लगी है उन्हें कोवैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी
    • जिन्होंने कोविशील्ड लगवाई है उन्हें कोविशील्ड लगाई जाएगी।
    • कोवैक्सीन सीमित केंद्रों पर लगाई जा रही है
    • कोविशील्ड सभी केंद्रों पर लगेगी।
    • बूस्टर डोज के लिए जरूरी है मोबाइल नंबर

    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एसके वर्मन ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए जिस नंबर से पंजीकरण कराया है वह साथ लेकर जाएं।

    कोवैक्सीन के केंद्र

    • एसएन मेडिकल कालेज
    • जिला अस्पताल
    • लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय
    • ईएसआइ हास्पिटल
    • रेलवे हास्पिटल
    • आर्मी हास्पिटल
    • टीका रथ और अभिभावक टू
    • 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्र
    • 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

    सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 18 से अधिक उम्र के 30 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। दूसरी डोज लगने के छह महीने के बाद तीसरी डोज लगवा सकते हैं।