ऊर्जा मंत्री के रिएलिटी चेक में पकड़ा कनेक्शन का खेल
जागरण संवाददाता, आगरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के रियलिटी चेक में बिजली कनेक्शन की संख्या बढ़ाने
जागरण संवाददाता, आगरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के रियलिटी चेक में बिजली कनेक्शन की संख्या बढ़ाने का खेल पकड़ा गया। बुधवार को 220 केवी उपकेंद्र, सिकंदरा पर लोकार्पण समारोह के बाद नए कनेक्शन के प्रशस्ति पत्र देते समय एक महिला ने इसकी पोल खोल दी। इस पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के नव निर्मित प्रशासनिक भवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज्योति भवन और 400 केवी उपकेंद्र आगरा (साउथ) का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने निश्शुल्क बिजली कनेक्शन प्राप्त करने वाले बीपीएल कार्ड धारकों को प्रशस्ति पत्र दिए। जब उन्होंने कीठम निवासी प्रेमवती से कहा 'अब तो लट्टू मिलक रहो होगो' वह बोलीं मीटर लगा गए हैं, खंभा नाहे लगायो। बिजली कहां ते आबेगी, इस पर वे भड़क गए और अधिशासी अभियंता एसपी सिंह को फटकार लगाई। एसके वर्मा, एमडी डीवीवीएनएल को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों की तरह गलत आंकड़े नहीं चलेंगे। हम रिएलिटी चेक करते हैं, गलत आंकड़े देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सांसद और विधायकों से भी बिजली कनेक्शन का रिएलिटी चेक करने को कहा। इस दौरान सांसद चौधरी बाबूलाल, विधायक पक्षालिका सिंह, जगन प्रसाद गर्ग, राम प्रताप चौहान, महेश गोयल, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया आदि मौजूद रहे।
मायावती और उनके भतीजे ने आइसीयू में पहुंचाया बिजली विभाग
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मायावती और उनके भतीजे अखिलेश ने बिजली विभाग को आइसीयू में पहुंचा दिया था, छह महीने में उसे बाहर लेकर आए हैं। 2022 तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सकेगी। पुरानी सरकारों के लिए वीआइपी उनके अपने लोग थे, हमारे वीआइपी गरीब लोग हैं। उनके घरों में बिजली पहुंचे, यही उद्देश्य है। छह महीने में 30 हजार मजरों 100 से 300 की आबादी में बिजली पहुंचाने का काम किया। 20 लाख नए कनेक्शन दिए, 15 हजार ट्रांसफारमर अपग्रेड कराए गए। अभी भी 2.10 लाख घरों में कनेक्शन नहीं हैं और 75 हजार मजरों में बिजली नहीं पहुंची है। भ्रष्टाचार, वंशवाद को छोड़कर भाजपा सरकार में विकास बाद का काम हो रहा है। केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, दोनों लड़के (अखिलेश यादव व राहुल गांधी) बोलते हैं करते कुछ नहीं हैं।
नो पावर कट जोन, उपभोक्ता से सही बर्ताव करे टोरंट
ऊर्जा मंत्री ने टोरंट के अधिकारियों से कहा कि आगरा नो पावर कट जोन है। यहां 24 घंटे बिजली आनी चाहिए। टोरंट के कार्यालय पर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं से अच्छा बर्ताव होना चाहिए। ये बिल देते हैं, इनकी हर समस्या का समाधान किया जाए।
बिजली चोरी करने वालों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी की रोकथाम के लिए सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के आवास में मीटर लगाए जा रहे हैं। वहीं, बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर गुंडा एक्ट लगाया जाएगा। इन्हें जेल भेजने के लिए अलग थाने बनाए जा रहे हैं।
400 करोड़ से तैयार हुआ 400 केवी उपकेंद्र
ग्वालियर रोड पर 400 करोड़ की लागत से 400 केवी गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन जीआइएस आगरा साउथ तैयार हुआ है। इससे खेरागढ़, किरावली, मथुरा और आगरा दक्षिण को सप्लाई मिलेगी। अभी तक यहां आगरा कैंट व अन्य उपकेंद्रों से आपूर्ति हो रही थी। ब्रेक डाउन होने पर घंटों बिजली गुल रहती थी, अब इन क्षेत्रों में दो उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति होगी।
बीपीएल कार्ड धारकों के लिए हर गुरुवार शिविर
बीपीएल कार्ड धारकों को निश्शुल्क कनेक्शन देने के लिए हर गुरुवार को शिविर लगाए जा रहे हैं। डीवीवीएनएल परिक्षेत्र के 21 जिलों में 1.50 लाख कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
'प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि केबिल डालकर प्रेमवती के घर कनेक्शन दिया गया था। मामले की जांच के बाद संबंधित दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
एसके वर्मा, एमडी डीवीवीएनएल
---
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।