रीनेश मित्तल पेरिस रवाना
आगरा: एमडी जैन इंटर कॉलेज के क्रीड़ा शिक्षक रीनेश मित्तल को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की सीबीएसई
आगरा: एमडी जैन इंटर कॉलेज के क्रीड़ा शिक्षक रीनेश मित्तल को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की सीबीएसई स्कूल गेम्स ऑर्गेनाइजेशन की भारतीय बास्केट बॉल टीम का प्रशिक्षक चुना गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य जीएल जैन ने बताया कि टीम पेरिस में सात से 14 जुलाई तक होने वाले पेरिस वर्ल्ड गेम्स में भाग लेगी। इसमें 50 देशों के करीब 15 हजार एथलीट भाग ले रहे हैं। रीनेश टीम के साथ गुरुवार को पेरिस रवाना हुए। उनके चयन पर स्कूल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, उपाध्यक्ष चंदा बाबू जैन, जितेंद्र कुमार जैन, प्रबंधक अखिल बारौल्या, डॉ. राजेश कुमार मिश्रा, सुरेशचंद शर्मा, डॉ. प्रदीप मिश्रा, हरीसिंह और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।