Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होठों पे हंसी की धूप खिले, माथे पे खुशी का ताज रहे

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2016 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, आगरा: बैंड बाजों की धुन और मस्ती भरा माहौल। कोई नाच रहा था, तो कोई थिरक रहा था। किस

    जागरण संवाददाता, आगरा: बैंड बाजों की धुन और मस्ती भरा माहौल। कोई नाच रहा था, तो कोई थिरक रहा था। किसी के भाई की शादी थी, तो कुछ दोस्त की शादी में खुश हो रहे थे। वहीं बेटी की विदा के वक्त हर माता-पिता की यही दुआ थी कि होठों पे हंसी की धूप खिले, माथे पे खुशी का ताज रहे। गुरुवार को फुलैरा दूज पर शहर में जमकर शादियां हुईं। हर सड़क पर बरात दिखाई दे रही थीं। बैंड बाजे वाले गा रहे थे- डीजे वाले बाबू जरा डीजे बजा.। बरातें भी एलईडी लाइट से झिलमिला रहीं थी। सामाजिक संगठनों ने सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए। जो दहेज रहित रहे और फिजूलखर्ची रोकने का संदेश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राठौर जागृति सभा: होटल जेपी पैलेस के निकट डायमंड गार्डन, फतेहाबाद रोड पर सामूहिक विवाह समारोह हुआ, जिसमें 81 जोड़ों ने फेरे लिए। ज्ञानदीप स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राम निवास राठौर, अशोक कुमार राठौर, राठौर समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष आरबी सिंह राठौर, हरदोई के उप जिलाधिकारी अमृतलाल साहू, अनिल कुमार बंसल, श्याम प्रताप सिंह, अंजना शिवहरे, पार्षद शोभाराम राठौर आदि मौजूद थे। संचालन पाल सिंह राठौर, मोहिनी, संगीता, चांदनी, शिवानी ने किया। अध्यक्ष ब्रजमोहन राठौर, डीपी राठौर, मनोज कुमार राठौर ने व्यवस्था संभाली।

    प्रजापति समाज सेवा समिति: प्रजापति अतिथि भवन, धनौली, मुल्ला की प्याऊ, मलपुरा रोड 19 जोड़ों का विवाह हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री दयाराम प्रजापति थे। अध्यक्षता संजीव कुमार प्रजापति ने की। समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल प्रजापति, भूपाल सिंह प्रजापति, सीताराम, डॉ. मुकेश कुमार, डालचंद प्रजापति आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

    धनगर समाज कल्याण समिति: भवानी सिंह महाविद्यालय, गढ़ी जीवनराम टेढ़ी बगिया पर फाउंड्री नगर डिपो से 10 दूल्हों की बरात निकाली। उसके बाद वेदमंत्रों के साथ विवाह हुआ। मुख्य अतिथि कैलाशचंद बघेल व बनवारी लाल बघेल ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया। ओमप्रकाश, भंवर सिंह, वकील सिंह, त्रिमोहन सिंह, रमेशचंद आदि मौजूद रहे।

    सर्व जातीय विकलांग कल्याण समिति: महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज, कारगिल पेट्रोल पंप के पास हुए विवाह में 20 नव दंपति के विवाह हुए। मुख्य अतिथि आनंद लोधी व अर्जुन सिंह लोधी थे। वर-वधू को आशीर्वाद देने वालों में ओमप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश प्रधान, प्रभुदयाल उपाध्याय, निहाल सिंह भोले ने सामूहिक विवाह समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला।

    निषाद महासभा: निषाद कश्यप सामूहिक विवाह सम्मेलन, एकलव्य स्टेडियम वाटिका, मनोहरपुरम में हुआ, जिसमें 10 जोड़े जीवन साथी बने। मुख्य अतिथि विधायक छोटेलाल वर्मा, सपा नेता जितेंद्र वर्मा थे। नंदराम निषाद, नेकराम निषाद, सुरेंद्र कश्यप महेश निषाद आदि ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

    भारत विकास परिषद संस्कार: शाखा का सामूहिक विवाह समारोह बुर्जी वाला मंदिर, प्रताप नगर में हुआ, जिसमें आठ सर्वजातीय कन्याओं का विवाह कराया गया। बरात चिंताहरण मंदिर, जयपुर हाउस से बुर्जीवाला मंदिर पहुंचीं। मुख्य अतिथि केके गौतम थे। महंत सुरेश प्रकाश भारद्वाज ने विवाह कराया। डॉ. केशवदत्त गुप्ता, बीएन बंसल, संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष उमेश बंसल, सचिव सीमा अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संतोष मित्तल, संदीप माहेश्वरी, दीपा गर्ग, निहारिका, आकांक्षा, मीरा, ममता, वंदना, पूनम पाटनी आदि का सहयोग रहा।

    लायंस क्लब ऑफ खुशबू: सामूहिक विवाह समारोह हलवाई की बगीची स्थित देवी मंदिर में किया गया। यहां दो कन्याओं के हाथ पीले कराए गए। लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रेनू नंदा, सीपी सिंघल, पारस अग्रवाल, जितेंद्र चौहान, शशि गुप्ता, नीतू सुराना, गरिमा सुराना आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नीलू गर्ग, सचिव शिल्पा गोयल, कोषाध्यक्ष सोनिया मित्तल ने व्यवस्था संभाली। संचालन रश्मि गर्ग ने किया।