'ऐसी प्रतियोगिता कराने का क्या फायदा'
जागरण संवाददाता, आगरा: जनपदीय स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में मेजबान के अलावा केवल एक विद्यालय की ट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आगरा: जनपदीय स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में मेजबान के अलावा केवल एक विद्यालय की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पहुंचे उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) माध्यमिक आरपी शर्मा ने जब यह स्थिति देखी तो उनके मिजाज का पारा चढ़ गया। उन्होंने आयोजक और जिला विद्यालय निरीक्षक से विद्यालयों के न आने के लिए जवाब मांगा है।
शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज पंचकुइयां के केंद्रीय सभागार में डॉ. संपूर्णानंद व महीयषी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज और एमडी जैन इंटर कॉलेज की टीम ने ही भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान डीडीआर भी वहां पहुंच गए। जनपद के 700 विद्यालयों में से केवल दो टीमों के आने पर उन्होंने जीआइसी प्रधानाचार्य से टीमें के न आने का कारण पूछा। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी विद्यालयों को पूर्व में सूचित कर दिया गया था, इसके बाद भी किसी ने रुचि नहीं दिखाई। डीडीआर ने कहा कि जब टीमें नहीं आई तो उच्च अधिकारियों को सूचित कर प्रतियोगिता की तिथि आगे बढ़ा देनी चाहिए थी। उन्होंने डीआइओएस दिनेश यादव को फोन कर प्रतियोगिता में टीमों के न आने पर नाराजगी जाहिर की। जीआइसी प्रधानाचार्य और डीआइओएस से स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं, डॉ. संपूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीआइसी के अनिकेत व मुकुल राज विजेता रहे, जबकि महादेवी वर्मा वाद-विवाद में एमडी जैन इंटर कॉलेज के राहुल राजपूत व प्रशांत मोहंती विजेता रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।