विश्वास ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आगरा: विश्वासी व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं। उसके लिए कण-कण में और हर मानव में ईश्वर की छवि बसती है। विश्वास के लिए वह अपना सब कुछ न्योछावर कर देता है। विश्वास मनुष्य के लिए ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान है।
आर्चबिशप डॉ. आल्बर्ट डिसूजा ने रविवार को वजीरपुरा रोड स्थित सेंट पैट्रिक कॉलेज में शुरू हुए मसीह समाज के दो दिवसीय विश्वास महोत्सव में ये बात कही। महोत्सव का उद्घाटन पवित्र मिस्सा बलिदान के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन कर पवित्र बाइबिल को जुलूस के रूप में मुख्य वेदी तक लाकर प्रतिष्ठित कर आरती उतारी गई। ईश वचन और भजनों के जाप से पूरा हॉल भक्तिमय हो गया। बरेली से आए फादर रूडोल्फ राड्रिग्ज ने व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक जीवन में विश्वास के ऊपर प्रकाश डाला। वाराणसी से आए कलाकारों ने बाइबिल पर आधारित नृत्यनाटिका प्रस्तुत की। पंचमणी से आए फादर अक्षय ने जीवंत विश्वास पर विचार प्रकट किए। सद्भावना अंतरधर्मीय संवाद समिति के निर्देशक फादर वर्गीस कुन्नथ ने डॉक्यूमेंटरी प्रदर्शित की। छात्रों द्वारा पारिवारिक माला विनती जाप के साथ प्रथम दिवस का समापन हुआ। समारोह के प्रवक्ता फादर मून लाजरस ने बताया कि धर्मगुरु पोप बेनेडिक्ट 16वें ने कैथोलिक अनुयायियों को विश्वास का आकलन करने और उसे गर्व के साथ मनाने के निर्देश दिए थे। इसी संबंध में सभी गिरजाघरों व संस्थाओं में कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
आज आएंगे पोप के राजदूत
विश्वास महोत्सव में सोमवार को भारत में पोप के राजदूत आर्चबिशप सल्वातोरे पिनाकियो भाग लेंगे। क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष माइकिल सिल्वेरा और कैथेड्रल चर्च की उपाध्यक्ष निशी अगस्टीन ने बताया कि वह दोपहर 11:30 बजे मुख्य प्रार्थना कराने के साथ पोप का संदेश जनसमुदाय को देंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।