नाम बदलकर फिर खुला होटल आगरा महल
जागरण संवाददाता, आगरा: ताजनगरी को पर्यटन का सिरमौर बनाने का ख्वाब देखने वाली सूबे की सरकार, अतिथि देवो भव को चरितार्थ करने के दावे करने वाले अफसर। सब के सब दुनिया के सामने ताजनगरी सहित पूरे देश का सिर शर्म से झुकाने वाली घटना को भूल गए। विदेशी महिला पर्यटक की आबरू पर हमले के बाद जिस होटल पर सील लगाई गई, वही होटल अब नाम बदलकर फिर शुरू हो गया है। लेकिन पुलिस, प्रशासन से लेकर अन्य संबंधित विभाग तक, सब आंखें बंद किए बैठे हैं।
घटना बीते 19 मार्च की है। ग्रीनविच, लंदन निवासी महिला दंत चिकित्सक ईदगाह चौराहे के नजदीक स्थित होटल आगरा महल में ठहरी थी। होटल के मैनेजर सचिन चौहान ने हैंड मसाज के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विदेशी पर्यटक ने होटल की छत से कूदकर अपनी आबरू बचाई थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मैनेजर और गार्ड को गिरफ्तार किया था। दुनिया भर में मामला गर्माने और ताजनगरी की छवि दागदार होने के बाद 19 मार्च की ही शाम खुद आइजी आशुतोष पांडे और तत्कालीन एसएसपी एससी दुबे ने होटल पहुंच उस पर सील लगवाई थी। बाद में खुलासा हुआ कि होटल पूरी तरह नियम विरुद्ध चल रहा था और उस पर कोई आवश्यक पंजीकरण ही नहीं था।
इसके बाद अधिकारियों ने पर्यटन की छवि सुधारने और सैलानियों की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन अब वही आगरा महल होटल फिर से खुल गया है। बस होटल का नाम आगरा महल से बदल कर न्यू ताज कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो होटल शुरू करने के लिए इस बार भी नियमों का पालन नहीं किया गया है। उप्र पर्यटन विभाग, नगर निगम, खाद्य विभाग आदि किसी से आवश्यक पंजीकरण नहीं कराए गए हैं। बिना इसके ही होटल में कमरे बुक किए जा रहे हैं। होटल पर बाकायदा नये नाम का बोर्ड लगा दिया गया है।
---
क्या बोले अफसर
हमारे यहां न्यू ताज होटल के नाम से कोई पंजीकरण नहीं हुआ है। होटल आगरा महल के फिर से शुरू होने की जानकारी नहीं है। इस संबंध में जानकारी की जाएगी।
दिनेश कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी
----
पहले कर ली बुकिंग फिर कही सोमवार से होटल खुलने की बात
जागरण ने जब होटल के संबंध में जानकारी जुटाई तो उसके रिसेप्शन का एक नंबर सामने आया। जब इस नंबर पर फोन कर होटल में कमरा बुक करने पूछा गया, तो फोन उठाने वाले ने कमरे मिलने की बात ओके कर दी। जब उससे नाम पूछा गया तो फिर किसी और से बात कराई, दूसरे व्यक्ति ने खुद को मैनेजर बताते हुए कहा कि रविवार को कमरे नहीं मिल पाएंगे। होटल सोमवार से खुलेगा।
---
मैंने बेच दिया है होटल: यादव
होटल आगरा महल को दिल्ली रोहिणी निवासी दीपक यादव ने बनवाया था। दीपक यादव का रिश्तेदार बताया जाने वाला सचिन होटल संचालित करता था, जो विदेशी महिला पर्यटक मामले में आरोपी है। दोबारा होटल खुलने के संबंध में जब दीपक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह होटल बेच चुके हैं। होटल खुलने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने होटल किसे बेचा है, तो जानकारी देने से इन्कार कर दिया।
मामला संज्ञान में नहीं है
अगर होटल का संचालन आरोपियों द्वारा ही किया जा रहा है, तो यह आपत्तिजनक है। इसके लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखा जाएगा।
आशुतोष पांडे, आइजी जोन
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।