Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलियुग में हरि नाम स्मरण से मिलती है मुक्ति

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Jan 2013 12:28 AM (IST)

    एत्मादपुर: कलियुग मे मुक्ति पाने का मार्ग बहुत ही सरल और सुगम है। जिसके द्वारा मनुष्य जन्म जन्म के बंधनों से मुक्ति पाकर मोक्ष की प्राप्ति करता है। वही इस युग मे हरि नाम स्मरण मात्र से ही मुक्ति मिल जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह उद्गार हाईवे स्थित नगला रामबक्स मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे भागवताचार्य समर चैतन्य शास्त्री ने व्यक्त किये। व्यास ने कहा कि कलयुग मे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बहुत ही सुगम है। मनुष्य अपना कर्म करते हुए भी बडी सरलता से मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है। लेकिन इस झूठी शानो शौकत के चक्कर मे फंसकर वह अपना कीमती समय यूं ही बर्बाद कर रहा है। वह प्रतिदिन पतन के मार्ग की ओर अग्रसर हो रहा है। पूर्व मे जहां ऋषि मुनि हजारों बर्षो तक तपस्या करके ईश्वर को प्रसन्न करने का प्रयास करते थे। वहीं इस कलयुग मे ईश्वर के नाम मात्र का चितंन करने से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।

    भागवताचार्य ने कहा कि धन कमाने के लालच मे मनुष्य पूरी तरह से अंधा हो गया है और वह अपने उद्देश्य से भटकता जा रहा है। जिसका ही परिणाम है कि उसे कष्टों का सामना करना पड रहा है। ईश्वर के नाम का स्मरण कहीं भी और किसी भी स्थान पर किया जा सकता है। मंगलवार को श्री कृष्ण जन्म की कथा का विस्तार से वर्णन किया जायेगा।

    इस दौरान परीक्षत पुजारी जी महाराज, यज्ञपति माया देवी,राकेश यादव, रमेश चन्द्र, श्याम यादव,सत्येन्द्र कुमार, श्योप्रसाद,उमेश, नेत्रपाल सि, विजय पाल, रामप्रकाश, नरायन देव, श्रीपाल सिह, वीरपाल आदि ने भागवत सुन पुण्य लाभ कमाया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner