रात में पॉलीटेक्निक छात्र की चारपाई पर आया वो 'विशालकाय मेहमान', देखकर बंध गई घिग्घी
आगरा के बरहन में एक घर में सो रहे पॉलिटेक्निक छात्र की चारपाई पर 10 फीट लंबा अजगर पहुँच गया। छात्र डरकर भाग गया। सूचना के बाद वनकर्मी नहीं आए तो ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से अजगर को बोरे में बंद किया और जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग के रवैये पर नाराजगी जताई क्योंकि उन्होंने रात में आने से इनकार कर दिया था।

संसू, जागरण l बरहन/आगरा। घर में सो रहे पॉलीटेक्निक छात्र की चारपाई पर 10 फीट लंबा अजगर पहुंच गया। उसे देख छात्र की घिग्घी बंध गई। वह दौड़कर बाहर की ओर भागा और अपनी जान बचाई। सूचना के बाद भी वनकर्मियों के नहीं पहुंचने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उसे बोरे में बंद किया। बाद में उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।
गढ़ी खंजर निवासी जयप्रकाश त्यागी का 18 वर्षीय बेटा मनीष त्यागी पॉलीटेक्निक छात्र है। वह रविवार रात घर में अपने कमरे में पढ़ रहा था। 11 बजे नींद आ गई तो वह चारपाई पर जाकर लेट गया। कुछ ही देर में उसकी आंख अचानक खुली। उसे चारपाई पर कुछ रेंगता सा महसूस हुआ। उसने पीठ पीछे हाथ चलाया तो सन्न रह गया। हड़बड़ा कर उठा और चीखते हुए चारपाई से दूर भागा।
बेटे की चीख सुनकर पहुंचे स्वजन
बेटे की चीख सुन स्वजन पहुंच गए। मनीष की चारपाई पर 10 फीट लंबा अजगर देख स्वजन के होश उड़ गए। शोर मचने पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। सूचना पर पीआरवी पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी ने फोन कर वन विभाग को सूचना दी। बताया गया कि वनकर्मी ने आने से इनकार कर दिया। कहा, सुबह आएंगे।
ग्रामीणों ने बोरे में बंद किया अजगर
इसके बाद ग्रामीण खुद ही आगे आए। उन्होंने पुलिसकर्मियों की मदद से अजगर को बोरे में बंद कर लिया। इसके बाद पुलिस उसे ले जाकर जंगल में छोड़ आई। अजगर को वहां से ले जाने के बाद स्वजन ने राहत की सांस ली।
वनकर्मी बोले, रात को नहीं आएंगे
क्षेत्रीय ग्रामीण इस हादसे के बाद वन विभाग से काफी गुस्सा हैं। उनका कहना है कि सूचना के दौरान वनकर्मियों को यह नहीं कहना चाहिए कि वह रात के समय नहीं आ सकते। वनकर्मी ने यह बात पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी से कही। इसके बाद ही ग्रामीण एकजुट हुए और अजगर को खुद ही पकड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।