UP News: आज वाराणसी आएंगी पदक विजेता सुमेधा, स्वागत की तैयारी
दक्षिण कोरिया में पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में तीन मेडल जीतकर सुमेधा पाठक वाराणसी लौट रही हैं जहाँ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने व्यक्तिगत और टीम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। दक्षिण कोरिया के चांगवान शहर में हुए पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड सहित तीन मेडल हासिल करके इतिहास रचने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर सुमेधा पाठक शनिवार को वाराणसी आएंगी। उनके आगमन पर खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने जबरदस्त स्वागत की तैयारी की है।
सुमेधा दक्षिण कोरिया से चलकर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचीं। अगले दिन दोपहर तीन बजे हवाई जहाज से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी। यहां उनका स्वागत किया जाएगा, यहां से वाहनों के काफिले के साथ वह मानस नगर एक्सटेंशन, दुर्गाकुंड स्थित अपने आवास पहुंचेंगी।
इस दौरान रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। घर पर भी स्वजन के साथ खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत की तैयारी है। दक्षिण कोरिया के चांगवान शहर में हुए पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप के दस मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में सुमेधा ने गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही टीम स्पर्धा में भी गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके पहले उन्होंने मिक्स डबल में ब्रांड मेडल जीता था।
उत्तर प्रदेश की हाकी टीम में दावेदारी करेंगी वाराणसी की सात खिलाड़ी
जागरण संवाददाता, वाराणसी : उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालिका हाकी टीम का चयन दस जून को लखनऊ के मोहम्मद शाहिद स्टेडियम गोमती नगर में होगा। इसमें वाराणसी की सोनल सिंह, सृष्टि पटेल, रोशनी पटेल, तनु यादव, जाह्नवी मौर्या, अन्नू पाल और आस्था यादव हिस्सा लेंगी।
अंतिम रूप से चयनित उत्तर प्रदेश की टीम झारखंड की राजधानी रांची में तीन जुलाई से होने वाली सब जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। यह जानकारी हाकी वाराणसी के अध्यक्ष डा. एके सिंह ने दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।