Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Basic Education : हर डायट में खुलेगा ''ओपन थिएटर'', निखरेंगे भावी शिक्षकों के हुनर

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 03:03 PM (IST)

    Enovation in UP Basic Education Department राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली है। एस ...और पढ़ें

    Hero Image
    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : अब डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) प्रशिक्षुओं को सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रखा जाएगा। उनकी रचनात्मकता भी बढ़ाई जाएगी। प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में जल्द ही ‘ओपन थिएटर’ की स्थापना की जाएगी, जहां प्रशिक्षु शिक्षक अपनी संवाद कला, नेतृत्व क्षमता, तर्कशक्ति और रचनात्मकता को खुलकर अभिव्यक्त कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर बच्चे संकोचवश अपनी समस्याएं व्यक्त नहीं कर पाते। ऐसे में यदि शिक्षक में संवाद और सहानुभूति की शक्ति होगी, तो वह न केवल पढ़ाएगा बल्कि बच्चों की मानसिक स्थिति को भी समझेगा। ओपन थिएटर इन्हीं कौशलों को तराशने का जरिया बनेगा।

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली है। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन सचान के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान देखा गया कि कई प्रशिक्षु पढ़ाई के साथ-साथ गीत-संगीत, नाट्यकला, फोटोग्राफी और लेखन जैसी प्रतिभाओं में भी दक्ष होते हैं। इन ओपन थिएटरों में ऐसे युवाओं को मंच मिलेगा, जिससे उनकी बहुआयामी प्रतिभा निखरेगी।

    हर सप्ताह सामाजिक, शैक्षिक या सामयिक मुद्दों पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे प्रशिक्षुओं की साफ्ट स्किल्स जैसे संवाद क्षमता, टीम वर्क, आत्मविश्वास और नेतृत्व का विकास हो सके। विशेष ध्यान इस बात पर दिया जाएगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले शिक्षक बच्चों से संवाद और परामर्श में कुशल हों।

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) प्रयागराज एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान है। यह उत्तर प्रदेश में विद्यालय शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण, शैक्षणिक मूल्यांकन, शैक्षिक अनुसंधान और शिक्षा में नवाचार के लिए जिम्मेदार है। इसका मुख्य कार्य पाठ्यक्रम विकास है। एससीईआरटी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकें, शिक्षक मार्गदर्शिकाएं और अन्य शैक्षिक सामग्री विकसित करता है।

    यह प्राथमिक शिक्षकों के लिए सेवाकालीन और सेवापूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। यह शिक्षक प्रशिक्षकों और शैक्षिक प्रशासकों की क्षमता निर्माण करता है। शोध कार्यक्रमों के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करना इसका लक्ष्य है। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा (ईटीई) और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) पाठ्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम, अध्ययन के पाठ्यक्रम और शैक्षणिक कैलेंडर विकसित करता है।