Sidharthnagar News: अवैध मस्जिद पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कोर्ट ने ध्वस्त करने का दिया था आदेश
शोहरतगढ़ के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के सिसवा ऊर्फ शिवभारी गाँव में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके बनाई गई मस्जिद को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। अलसलफिया एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक मोहम्मद शमीम ने यह अतिक्रमण किया था। न्यायालय के आदेश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके बाद राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर मस्जिद को ध्वस्त कर दिया।

जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा ऊर्फ शिवभारी में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मस्जिद पर गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त करा दिया है। अतिक्रमणकारी को दुबार अतिक्रमण नहीं करने की कड़ी चेतावनी भी दी गई है।
गांव के गाटा संख्या 337 के रकबा 0.0253 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 338 रकबा 0.0765 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में बंजर भूमि अंकित है। इस भूमि पर अलसलफिया एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक मोहम्मद शमीम द्वारा मस्जिद बना कर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था।
अतिक्रमण को हटाने से पूर्व धारा 67 राजस्व संहिता के तहत तहसीलदार न्यायालय शोहरतगढ़ से आदेश पारित किया गया था तथा अतिक्रमण कारी को अतिक्रमण हटाने के लिए भी निर्देशित किया गया था। फिर भी अतिक्रमणकारी ने कई दिनों तक आदेश का अनुपालन नहीं किया। इसलिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण को बुलडोजर से हटा दिया गया है।
इस संबंध में एसडीएम राहुल सिंह ने बताया कि यह मस्जिद इंडो-नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर के अंदर स्थित सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करके बनाया गया था। जिसे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कराया गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।