Noida Water Crisis: नोएडा में 2200 परिवार पानी की किल्लत से जूझ रहे, लोगों को मिला नोटिस
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में पानी की किल्लत से निवासी परेशान हैं। शुक्रवार सुबह पानी खत्म होने से लोगों को परेशानी हुई। टैंकर से अंडरग्राउंड टैंक भरने के बाद आपूर्ति बहाल हुई। निवासियों का कहना है कि प्राधिकरण से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा जिससे दफ्तर जाने में देरी हो रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में लोग रोजाना सुबह पानी के किल्लत से जूझ रहे हैं। शुक्रवार सुबह भी सोसायटी में पानी खत्म हो गया। टैंकर से अंडरग्राउंड वाटर टैंक को भरा गया। तब जाकर लोगों के घरों में पानी आया।
सोसायटी के एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने बताया कि परिसर में 15 टावर बने हुए हैं, जिनमें हजारों परिवार रहते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे घरों में पानी आना बंद हो गया, बिल्डर प्रबंधन द्वारा रात में पानी खत्म होने की जानकारी नोटिस के जरिए लोगों को दी थी।
साथ ही, पानी का इस्तेमाल ध्यान पूर्वक करने की अपील की थी। वहीं, सुबह घरों में पानी खत्म हो गया, जिसके कारण लोग दफ्तर जाने के लिए लेट हो। लोगों शिकायत करने के बाद प्राधिकरण द्वारा पानी के टैंकर भेजे गए, जिनके जरिए अंडरग्राउंड वाटर टैंक को भर गया।
सोसायटी में कई दिनों से चल रही समस्या
लोगों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से सोसायटी में पानी की समस्या बनी हुई है। रोजाना सुबह के समय घरों में पानी खत्म हो जाता है। शिकायत करने पर पता चलता है कि प्राधिकरण की तरफ से प्रेशर ठीक से नहीं आ रहा है, जिसके कारण अंडरग्राउंड वाटर टैंक नहीं भर पाते हैं।
लगातार प्राधिकरण से भी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होता। पानी में आने की वजह से लोगों को अपने दफ्तर जाने में देरी हो जाती है। साथ ही, कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।