दिल्ली शेयर बाजार के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 3.60 लाख रुपये की ठगी हुई। पीड़ित ने महाराष्ट्र के बालासाहेब सुभाष खवाले पर विश्वास करके पैसे दिए थे जिसने रकम को दोगुना करने का वादा किया था। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर आरके पुरम में रहने वाले एक व्यक्ति से 3.60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र निवासी आरोपी बालासाहेब सुभाष खवाले पीड़ित का परिचित है।
आरके पुरम थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दशरथ उद्धव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने एक परिचित बालासाहेब सुभाष खवाले को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए 1.10 लाख रुपये दिए थे।
सुभाष ने उसे भरोसा दिया था कि वह रकम दोगुनी कर देगा, लेकिन उसने शेयर बाजार में रकम नहीं लगाई। इसी तरह आरोपी ने पीड़ित की बहन से भी 2.50 लाख रुपये लिए थे। जब उसने उससे अपनी रकम मांगी तो उसने अपना फोन बंद कर लिया। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।