गौतमबुद्ध नगर के 20 गांवों में खत्म होगी पंचायती राज व्यवस्था, नहीं होंगे पंचायत चुनाव
गौतमबुद्ध नगर जिले के 20 गांवों में पंचायत व्यवस्था समाप्त हो जाएगी क्योंकि ये गांव अब न्यू नोएडा क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। इन गांवों को परिसीमन प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा जिसके कारण यहां पंचायत चुनाव नहीं होंगे। पंचायत विभाग 6 जून तक परिसीमन का कार्य पूरा करके शासन को रिपोर्ट भेजेगा। अब जिले में केवल 62 गांवों में ही पंचायत व्यवस्था बचेगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के 20 गांवों में पंचायत व्यवस्था खत्म हो जाएगी। इनमें पंचायत चुनाव नहीं होगा। परिसीमन की कार्रवाई में इन गांवों को बाहर रखा जाएगा। परिसीमन का काम छह जून तक पूरा होना है।
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों परिसीमन का काम चल रहा है। पंचायत विभाग के अधिकारी परिसीमन करने में जुटे है। छह जून तक काम पूरा करके शासन को रिपोर्ट भेजी जानी है। इस बार गौतमबुद्धनगर के 20 गांवों में पंचायत चुनाव नहीं कराए जाने की अटकलें लगाई जा रही है। इनमें पंचायत व्यवस्था खत्म हो जाएगी।
कौन से 20 गांव में नहीं होंगे चुनाव?
यह ग्राम अब न्यू नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में शामिल हो गए है। इनमें दादरी ब्लाक के 20 गांव शामिल है। इनमें आनंदपुर, राजपुर कलां, रधुनाथपुर पार्ट, फूलपुर, नंगला नैनसुख, मिलक खंदेडा, कोट, फजलपुर, देवटा, दयानगर, छांयसा, चीती, चीरसी, चंद्रावल, नई बस्ती, बील अकबुरपुर, आनंदपुर शामिल है।
अब कितने गांवों में बची पंचायत व्यवस्था?
फिलहाल जिले में 82 ग्राम पंचायतें है। न्यू नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में 20 गांवों के आने के बाद यहां पंचायत व्यवस्था खत्म हो जाएगी। तो जिले में मात्र 62 गांवों में पंचायत व्यवस्था बचेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।