Palwal News: खोद डाले रास्ते... पर नहीं हो रहा निर्माण; लोगों को रोजाना हो रही परेशानी
होडल के गोडोता रोड पर नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही नालियों और रास्तों का काम धीमी गति से चलने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। रास्ता खोदकर छोड़ देने से राहगीरों को दिक्कत हो रही है। वार्ड पार्षद ने गर्मी के कारण काम में देरी होने की बात कही है और जल्द काम पूरा कराने का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी जागरण, होडल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोडोता रोड वार्ड एक में नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही नालियां और रास्ते के निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कालोनी में पिछले कई दिनों से रास्ता बनाने के नाम पर उसे खोदकर डाल दिया है, जिससे कारण वहां से पैदल निकलने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में धीमी गति से काम होने का मुख्य कारण श्रमिकों की संख्या कम होने और पिछले दो सप्ताह से लगातार बढ़ती जा रही गर्मी का होना बताया जा रहा है।
वार्ड के लोगों ने हो रही परेशानियों को लेकर वार्ड पार्षद एवं विभागीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है, जिस पर नगर परिषद अधिकारी और वार्ड पार्षद गर्मी का हवाला देकर जल्दी काम शुरु करा देंगे का आश्वासन दे रहे हैं।
वार्ड के लोगों का कहना है कि उनके यहां गलियों में लगभग दो महीने पहले रास्ते और नालियों को बनाने का काम शुरु हुआ था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है जिसके कारण बच्चों और बुजुर्गों को रास्ते से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है इसके अलावा हवा के साथ घरों में मिट्टी और कीचड़ पहुंच रही है।
जानकारी में बताया गया है कि बनाई जा रही नालियों के ऊपर कुछ लोगों ने बड़ी बड़ी स्लैप बना रखी है जिसके कारण नाली बनाने में कुछ दिक्कतें आ रही है, इसके अलावा पानी के निकासी को लेकर भी विरोध किया जा रहा है, जिसके कारण काम करने वाले श्रमिकों को नई नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और काम धीमी गति से चलने से अन्य लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
कर्मवीर, गुलशन, ओम प्रकाश, चंदर, श्याम सुंदर, शिव सिंह आदि का कहना था कि गली में नाली तो लगभग दो महीने पहले बना दी गई थी लेकिन रास्ते को खोदकर बीच में छोड़ दिया है, जिसकी कारण यहां पूरे दिन धूल मिट्टी उड़ती रहती है कई बार तो इस पर दुपहिया वाहन चालक फिसल चुके हैं। जब उन्होंने काम जल्दी पूरा करने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया तो वह जल्दी करा देंगे का आश्वासन देकर चुप्पी लगा जाते हैं।
अधिक गर्मी होने के कारण काम करने नहीं पहुंच रहे हैं श्रमिक
वार्ड नंबर एक में नगर परिषद द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से सात ,आठ गलियों की नालियों तथा रास्तों को बनाया जा रहा है। वार्ड में रास्तों का निर्माण कार्य दो महीने पहले शुरु किया गया था तथा सभी कार्यों को 6 महीने ने पूरा किया जाना है। वार्ड की गलियों में कई स्थानों पर नाली क्रॉसिंग, पानी निकासी और घरों के आगे बनी स्लैप को लेकर काम करने वाले कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर, दो सप्ताह से लगातार बढ़ती जा रही गर्मी के कारण श्रमिक भी काम करने के लिए कम मात्रा में आ रहे हैं, जिसके कारण वार्ड के लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। वार्ड के लोगों का कहना है कि विभाग को काम शुरू करने से पहले लेवर का पूरा इंतजाम करना चाहिए था, जिसके कारण किसी को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
वार्ड में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से नाली और रास्तों को बनवाया जा रहा है। अधिक गर्मी के कारण श्रमिक नहीं आ रहे हैं। सभी गलियों का काम जुलाई तक पूरा किया जाना है। - हरेंद्री देवी, वार्ड पार्षद
शहर में होने वाले सभी विकास कार्यों की निगरानी के लिए कर्मचारी लगाए हुए हैं। अगर कहीं पर काम बंद पड़ा है तो उसे जल्दी शुरु करा दिया जाएगा, और समस्या का समाधान हो जाएगा। - सतपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।