Noida News: साइबर ठगी के पीड़ितों को मिलेगी बड़ी राहत, फ्रीज एक करोड़ रुपये वापस कराएगा 27 वकीलों का पैनल
गौतमबुद्ध नगर पुलिस साइबर ठगी के 734 मामलों में फ्रीज हुए एक करोड़ रुपये पीड़ितों को वापस दिलाने के लिए अधिवक्ताओं की मदद ले रही है। लक्ष्मी सिंह द्वा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नोएडा। साइबर ठगी के 734 मामलों में फ्रीज हुए एक करोड़ रुपये पीड़ितों को वापस दिलाने की दिशा में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस अधिवक्ताओं के सहयोग से काम कर रही है। जल्द ही यह धनराशि पीड़ितों के बैंक खातों में पहुंच जाएगी।
25-30 पीड़ितों की रकम मिलेगी वापस
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट लक्ष्मी सिंह की ओर से फ्रीज व लीन की रकम को वापस दिलाने के लिए 27 अधिवक्ताओं का पैनल गठित किया गया था जो इस पहल में स्वेच्छा से निश्शुल्क ही सहयोग कर रहे हैं। एक अधिवक्ता 25-30 पीड़ितों की रकम वापस कराएंगे।
साइबर ठगी होने पर साइबर सेल पुलिस बैंक खातों में रकम को फ्रीज भी कराती है। कई बार छोटी रकम को लेने के लिए पीड़ित नहीं आते हैं। इनको प्राप्त करने के लिए न्यायालय में अपील करनी पड़ती है।
गौतमबुद्ध नगर के पीड़ितों के 1.39 करोड़ रुपये हैं फ्रीज
अधिवक्ताओं की फीस देने व समय लगने के चलते पीड़ित आगे नहीं आते हैं। इससे यह रकम बैंक खातों में रह जाती है। डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि एनसीआरपी पोर्टल के 734 मामलों की जानकारी जुटाई गई है। इनमें गौतमबुद्ध नगर के पीड़ितों के 1.39 करोड़ रुपये फ्रीज हैं।
नोएडा जोन के 429 मामलों में 34.15 लाख, ग्रेटर नोएडा जोन के 45 मामले में 1.95 लाख, सेंट्रल नोएडा जोन के 212 मामले में 8.06 लाख और साइबर थाने के 48 मामले में 59.74 लाख रुपये फ्रीज हैं। अधिवक्ताओं के पैनल की ओर से सभी पीड़ितों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। पीड़ितों की ओर से न्यायालय में अपील कर रकम वापस दिलाने की दिशा में काम चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।